23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा से ही समाज का विकास-अलकासिंह

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुल्लाना के क्रमोन्नत होने पर उद्घाटन समारोह

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Manish Sharma

Jan 30, 2018

bandikui mla

गुल्लाना (बसवा). राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुल्लाना के क्रमोन्नत होने पर उद्घाटन समारोह हुआ। इसमें विधायक डॉ.अलकासिंह गुर्जर ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है। उन्होंने एक कक्षा-कक्ष का निर्माण कराने का भरोसा दिया।

समारोह में विशिष्ट अतिथि बसवा भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामधन मीणा, आभानेरी मण्डल अध्यक्ष सुमेरसिंह रलावता, युवा मोर्चा अध्यक्ष रणवीरसिंह दडग़स, सुखराम लांगड़ी रामसिंह तंवर एवं कल्याणसहाय शर्मा थे। अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य कविता बैरवा ने की। मंच संचालन मोतीलाल शर्मा ने किया। इस मौके पर युवा गुर्जर महासभा अध्यक्ष राकेश डोई, उदयचंद मीणा, छुटटनलाल पटेल, भूपेन्द्र शर्मा, केदारप्रसाद शर्मा एवं महेशचंद शर्मा
भी मौजूद थे। प्रधानाचार्य सुरेशचंद शर्मा ने विद्यालय की गतिविधियों के बारे में बताया।


इसी प्रकार विधायक ने गिरधरपुरा एवं महादेवपुरा में आरओ का उद्घाटन किया। इसके अलावा जैस्या की ईनाम से गुल्लाना गांव तक बनी सीसी सड़क का लोकार्पण किया।

सम्मान समारोह
लालसोट. श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समिति के तत्वावधान में रविवार को जिला एवं तहसील कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का सम्मान समारोह गणपति गार्डन में हुआ। इसमें समिति की जिला कार्यकारिणी व तहसील अध्यक्षों का सम्मान किया गया। समारोह में समिति के जिलाध्यक्ष मुरारीलाल सोनी ने समाज की एकजुटता व समाज के आगे बढऩे पर बल दिया।

दौसा तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, बांदीकुई तहसील अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनी, ओमप्रकाश प्रिंस, रामगोपाल भंडारी, के.के.सोनी, श्रवणकुमार सिंकदरा, दिनेश रामगढ़, नगर अध्यक्ष राजू सोनी, महेश सोनी, मोहन सोनी, मुरलीधर सोनी, गिर्राज सोनी, सीताराम डिडवाना, नवलकुमार, कमलेश एवं पंकज आदि ने भी विचार व्यक्त किए।(नि.प्र.)

दिखाई हरी झण्डी


दौसा. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाणी चौलालान के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण दल अध्यापक चंद्रप्रकाश सैनी के नेतृत्व में रवाना हुआ। दल को सिंगवाड़ा प्रधानाचार्य राजीव शर्मा, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी घनश्याम शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अवधेश तिवाड़ी, अमित शर्मा, जियालालआदि थे।

परीक्षा स्थगित
दौसा. जवाहर नवोदय विद्यालय खेड़ली में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 10 फरवरी को आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा 2018 स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी प्राचार्य समता चौबे ने दी।