1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वार्षिकोत्सव में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

बैंडबाजों व झांकी के साथ प्रभातफेरी निकाली

2 min read
Google source verification
dausa dhram

दौसा. श्रीराधा-कृष्ण प्रभातफेरी मण्डल का 18वां वार्षिकोत्सव समारोह बजरंग मैदान में आयोजित किया गया। औंकारेश्वर महादेव मंदिर से बैंडबाजों व झांकी के साथ प्रभातफेरी रवाना हुई। जो सुन्दरदास मार्ग, मानगंज, होते हुए बजरंग मैदान पहुंची। जहां सत्संग में मंडल सदस्यों व अन्य ने राम नाम का संकीर्तन किया।


इसी तरह राहुवास कस्बे में श्रीबलराम सत्संग मण्डल का तृतीय वार्षिकोत्सव खेड़ा वाले बालाजी मंदिर में मनाया गया। इसमें हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। बालाजी की फूल बंगला झांकी सजाई गई। संत रामसुमिरन दास ने बताया कि सत्संग से ही मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति संभव है। सामूहिक रूप से संगीतमय हनुमान चालीसा का पठन किया गया। संतों व मण्डल अध्यक्षों का माला पहनाकर व शॉल, दुपट्टे ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मंडल जिलाध्यक्ष कैलाश शेखपुरा, संरक्षक लल्लू निराणवाल, कोषाध्यक्ष सीताराम खूंटेटा, मंडल अध्यक्ष कैलाश बड़ाया, कन्हैयालाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। मण्डल के सदस्य रामबाबू खूंटेटा ने बताया कि मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत में प्रसादी ग्रहण की।


कलश यात्रा निकाली
लालसोट. डूंगरपुर ग्राम पंचायत के गांव ढोलावास गांव में भैरव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत कलश यात्रा निकाली गई। जो गांव के प्रमुख मार्गों से गाजे-बाजे के साथ गुजरी। इसमें सैकड़ों महिला- पुरुष भी शामिल हुए। आचार्य कैलाशचंद शास्त्री ने यजमानों से पूजा अर्चना कराई। 12 मार्च को समापन पर महाप्रसादी का आयोजन भी होगा। (नि.प्र.)


प्राण प्रतिष्ठा
दौसा. राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय बापी में शनिवार को मां सरस्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्रधानाध्यपक रमेश शर्मा ने बताया कि झूथाराम शर्मा ने प्रतिमा भेंट कर मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा करवाई। इस अवसर पर सरपंच बदामीदेवी शर्मा, पसस मुकेश बापी, श्यामसुंदर शर्मा, विनोद चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।


कथाओं की प्रस्तुति
मेहंदीपुर बालाजी. क्षेत्र के ब्रह्मबाद गांव में कन्हैया दंगल आयोजित हुआ। भवानी पूजन व गणेश वंदना के बाद महरिया, सुंदरी व ब्रह्मबाद की पार्टियों ने ढप की थाप के साथ पौराणिक कथाओं की संगीतमय प्रस्तुति दी। रचनाओं को सुनकर श्रोता भाव-विभोर हो गए।