दौसा. जिले में 1 से 19 साल तक के बच्चों और किशोर-किशोरियों में कृमि मुक्ति के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमनाथ पर जिला स्तरीय राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत की गई। इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने बच्चों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई गई तथा कृमि मुक्ति के बारे में जानकारी दी।
डॉ. शर्मा ने बताया कि कृमि संक्रमण बच्चों के शारीरिक विकास, हीमोग्लोबिन स्तर, पोषण व बौद्धिक विकास पर हानिकारक प्रभाव डालता है। निश्चित समयांतराल पर कृमि मुक्ति से कृमि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है। बच्चों व किशोर-किशोरियों में कृमि संक्रमण रोकने और जन जागरुकता के लिए सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया है।
सीएमएचओ डॉ. सुभाष बिलोनिया ने बताया कि जिले के स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, मदरसों, तकनीकी व शिक्षण संस्थानों में कृमिनाशक दवाओं का वितरण किया गया। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पंजीकृत, अपंजीकृत बच्चों व किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। जिला कार्यक्रम प्रबंधक गौरव गुप्ता ने बताया कि जो बच्चे किसी कारण वश 4 सितम्बर को दवा से वंचित रह गए हैं, उन्हें 11 सितम्बर को मॉपअप राउंड के तहत एल्बेंडाजोल दवा खिलाई जाएगी।