दौसा. ब्लॉक के साक्षरता प्रभारी की बैठक रामकरण जोशी विद्यालय में शुक्रवार को संपन्न हुई। इस दौरान जिला साक्षरता अधिकारी राजीव शर्मा ने कहा कि वर्तमान दौर में डिजिटल साक्षर होना आवश्यक है। नव साक्षरों को नवभारत साक्षर कार्यक्रम के अंतर्गत डिजिटल ज्ञान भी प्रदान किया जा रहा है साक्षरता प्रभारियों से कहा कि किसी अक्षासर व्यक्ति को शिक्षा से जोडऩा हमारा कर्तव्य ही नहीं पुण्य कार्य भी है, इसे पूर्ण निष्ठा से निभाएं।
बैठक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामनारायण मीणा ने बताया कि सत्र 23-24 की बुनियादी साक्षरता परीक्षा के लिए दौसा ब्लॉक को 320 पुरुष व 960 महिलाओं सहित कुल 1280 नवसाक्षरों को कार्यक्रम से जोडऩे का लक्ष्य मिला है। इस हिसाब से प्रत्येक साक्षरता प्रभारी 10 पुरुष 30 महिलाओं को अपने परिक्षेत्र में चिह्नित करे। साथ ही उन्हें शिक्षण प्रदान करने वाले स्वयंसेवकों को भी सात दिवस में चिह्नित कर एनआईपीएल पोर्टल पर ऑनलाइन जोड़े।
ब्लॉक साक्षरता समन्वयक अभय सक्सैना ने कहा कि साक्षरता प्रभारी परिक्षेत्र में बुनियादी साक्षरता परीक्षा के विषय में प्रचार प्रसार करें ताकि लोगों को साक्षरता परीक्षा का महत्व इंगित हो। विगत सत्र 2022-23 में बुनियादी साक्षरता परीक्षा में नवाचार करते हुए स्थानीय गीतों और संगीत के माध्यम से परीक्षा के लिए प्रेरित करने पर पीईईओ महेश्वरा कलां जौहरीलाल मीणा व साक्षरता प्रभारी जितेंद्र पाराशर का भी सम्मान किया गया। इस दौरान अतिरिक्त परियोजना समन्वयक महेश आचार्य, प्रधानाचार्य वेदव्यास मीणा, मास्टर ट्रेनर शंभूदयाल मीणा, जिला एमडीएम प्रभारी कालूराम मालपुरिया, बनवारीलाल मीणा, मुकेश शर्मा, चंद्रप्रकाश व्यास आदि थे।