
अव्यवस्था: बच्चों को नहीं मिली स्वाइन फ्लू की दवा
दौसा ग्रामीण. एक ओर तो स्वाइन फ्लू की बीमारी से पार पाना चिकित्सा महकमे के लिए चुनौती बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर इस बीमारी से बचाव के लिए छोटे बच्चों को दी जाने वाली दवा (ऑसल्टामावीर सॉल्ट की सीरप) का सप्लाई योग्य स्टॉक जिला औषधि भण्डार में पिछले कई दिन से समाप्त हो गया। ऐसे में जिला चिकित्सालय में सोमवार को दवा वितरण केन्द्र पर कई मरीजों को यह दवाई नहीं मिल सकी।
जानकारी के अनुसार चिकित्सा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के तहत जिला चिकित्सालय में करीब 500 प्रकार की दवाइयां मुहैया कराई जा रही है, लेकिन जिला औषधि भण्डार में इस बीमारी से बचाव की बच्चों को दी जाने वाली सप्लाई योग्य दवाई का पिछले कई दिनों से स्टॉक नहीं है। गत 24 जनवरी को जिला चिकित्सालय के लिए 100 एमएल की 25 शीशी दी गई थी। ऐसे में मरीजों की संख्या के हिसाब से यह दवाई ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुई। जौपाड़ा से आए एक जने ने बताया कि उसके एक वर्षीय बच्चे के लिए चिकित्सक ने दवाई लिखी है, लेकिन दवा वितरण केन्द्र पर दवा उपलब्ध नहीं है। बाजार में भी दवा नहीं मिल रही है। जबकि प्रदेश सहित जिले में स्वाइन फ्लू पैर पसार रहा है। गत 1 जनवरी से जिले के करीब दो दर्जन लोगों के इस बीमारी की पुष्टि भी हो चुकी है। जिला चिकित्सालय में कार्मिकों की कमी से डीटीसी सेन्टर कम होने के कारण मरीजों को परेशानी होती है।
मरीज के आस-पास घरों में होता है सर्वे
स्वाइन फ्लू के संक्रमित बीमारी होने के कारण मरीज के सम्पर्क में आने पर अन्य लोगों के भी इस बीमारी की चपेट में आने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से स्वाइन फ्लू का मरीज मिलने पर संक्रमण फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर आस-पास के घरों में सर्वे कराकर टेमीफ्लू दवा वितरित की जाती है। वहीं रक्त के नमूने भी लिए जाते है।
बच्चों को देते हैं सीरप
स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए टेमीफ्लू टेबलेट दी जाती है। छोटे बच्चों को ऑसल्टामावीर सॉल्ट की सीरप दी जाती है। ऐसे में वर्तमान में यह सीरप नहीं होने से सोमवार को जिला चिकित्सालय में ही कई लोगों को यह दवा वितरित नहीं हो सकी।
दवा की जांच रिपोर्ट आई
औषधि भण्डार में किसी भी दवा का स्टॉक आने के बाद जांच के लिए सैम्पल लैब में भिजवाया जाता है। ऐसे में इस दवा की जांच रिपोर्ट सोमवार को आई है। इसके बाद सप्लाई शुरू कर दी गई है।
डॉ. संदीप शारदा, प्रभारी जिला औषधि भण्डार, दौसा
Published on:
29 Jan 2019 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
