दुब्बी. ग्राम पंचायत दुब्बी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को राज्य सरकार की ओर से महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर लगाया गया । लाभार्थियों ने पहुंचकर काउंटर पर विभिन्न योजनाओं के लिए अपने पंजीकरण कराएं ।
जिला कलक्टर कमर चौधरी ने महंगाई राहत कैम्प में पहुंचकर विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी व योजना के गारंटी कार्ड का वितरण भी किया। सिकराय उपखंड अधिकारी राकेश मीणा ने बताया कि महंगाई राहत कैंप में एक ही जाजम पर एक दर्जन से भी अधिक विभाग के काम हो रहे हैं। सरपंच सीमा खारवाल, सियाराम दुब्बी, राजू खारवाल आदि मौजूद रहे।