जिला अभिभाषक संघ दौसा के शुक्रवार को हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर शिवेन्द्र कुमार शर्मा उर्फ रिंकू तिवाड़ी तथा महासचिव पद पर रूपनारायण मीना ने जीत दर्ज की। अध्यक्ष व महासचिव सहित अन्य पदों पर विजेता प्रत्याशियों का अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। इससे पूर्व दिनभर चुनाव को लेकर गहमागहमी रही। एक-एक वोट के लिए अभ्यर्थी मेहनत करते नजर आए। वोट देने आ रहे अधिवक्ताओं की मान-मनुहार की गई। वकीलों के धड़े अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में लामबंद दिखे।
शुक्रवार सुबह 10 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। कुल 255 में से 245 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इसके बाद मतगणना कर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार बैंदाड़ा, निर्वाचन अधिकारी मानसिंह छावड़ी तथा राकेश जैमन ने परिणाम घोषित किया। इसके तहत अध्यक्ष पद पर शिवेन्द्र को 84, कुंजबिहारी शर्मा को 73, सियाराम शर्मा 68 तथा दिनेश जोशी को 20 मत मिले। शिवेन्द्र ने रोचक मुकाबले में 11 मतों से जीत दर्ज की। इसी तरह महासचिव पद पर रूपनारायण मीना को 106, दयाराम गुर्जर 96 तथा गिर्राजप्रसाद शर्मा को 38 मत मिले। रूपनारायण ने 10 मतों से मुकाबला जीत लिया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 53 मतों से जितेन्द्र कुमार शर्मा विजयी रहे। जितेन्द्र को 148 तथा प्रकाशचंद्र मीना को 95 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर नरेश कुमार महावर 29 मतों से जीते। नरेश को 137 तथा पुरुषोत्तम शर्मा को 108 मत मिले। पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर दीपक कुमार शर्मा को 136 तथा रविशंकर गंगावत को 106 मत मिले। दीपक ने 30 मतों से जीत दर्ज की। संयुक्त सचिव पद पर योगेश कुमार सैनी को 166 तथा बादलसिंह बैरवा को 79 मत मिले। 87 मतों से योगेश विजयी हुए। इनके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर अभिषेक तिवाड़ी व सांस्कृतिक सचिव पद पर लक्ष्मीकांत शर्मा सहित कार्यकारिणी सदस्य पद पर आठ अधिवक्ताओं को निर्विरोध चुना गया था।
बूथ की सजावट, महिलाओं ने संभाली व्यवस्थाएं
अभिभाषक संघ के चुनाव में पहली बार नवाचार भी देखने को मिला। महिला अधिवक्ताओं को मतदानकर्मी के रूप में वोटिंग कराने की जिम्मेदारी दी गई, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। वहीं बूथ को भी गुलाबी रंग के गुब्बारों से सजाया गया। महिला अधिवक्ताओं की टीम में सीमा भारद्वाज, मालती शर्मा, गीतेश शर्मा, प्रीति गुप्ता, सुनीता मीना, पूजा मीना, अंजली कानखेडिय़ा, संतोष मीना व लक्ष्मी शर्मा शामिल रही।