
आरती के समय नहीं करें भोजन-राधाकृष्ण
लवाण. कस्बे में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में वृन्दावन के कथा वाचक राधाकृष्ण ने कहा कि मनुष्य को कभी भी भागवान की आरती के समय भोजन नहीं करना चाहिए। जो भोजन करता है वह विष लेता है रोग आता है। मनुष्य को हमेशा परमात्मा का ध्यान करना चाहिए, धन की ओर नहीं। धन तो मनुष्य को स्वत: ही मिल जाता है।
चंदन पर सैकड़ों सर्प लिपटे रहते हैं, लेकिन चंदन कभी अपनी सुगन्ध को नहीं छोड़ता है मनुष्य को मीठी वाणी बोलनी चाहिए। संस्कारवान स्त्री की पहचान अपने घर के सामने झाडू लगाने से होती है न की शृंगार करने से। शिक्षित बेटी परिवार ही नहीं समाज व संसार को शिक्षित करती हैं। कथा में भजनों पर महिलाएं नाचने को मजबूर हो गई।
शास्त्रीय संगीत दंगल आज से
बांदीकुई. श्रीजहाज मित्र मण्डल की ओर से दो दिवसीय सप्तम तालबंदी शास्त्रीय संगीत दंगल शनिवार शाम 8 बजे बालाजी चौक नई सब्जी मण्डी के समीप आयोजित होगा। कार्यक्रम प्रभारी राधारमण तिवाड़ी ने बताया कि दंगल में कैरवावाल, लांका, लवाण, लोटवाड़ा एवं पण्डितपुरा की गायक पार्टियां प्रस्तुति देंगी।
अतिथि के रूप में , पूर्व तकनीकी शिक्षा मंत्री रामकिशोर सैनी, पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री शैलेन्द्र जोशी, नगरपालिका चेयरमैन लक्ष्मी जायसवाल, रामस्वरूप जायसवाल, डॉ.सोहनलाल, वैध बलवीरसिंह, पूरणमल शर्मा, पार्षद बबलू पण्डित, इंजीनीयर वेदप्रकाश शर्मा, पवन सोनी एवं किसान नेता पृथ्वीसिंह माल होंगे। समारोह में संत दयालदास, संत गोपालदास त्यागी, फलहारीदास एवं मणीदास भी शिरकत करेंगे। (नि.सं.)
गायत्री जयंती मनाने का निर्णय
लालसोट. शहर के परशुराम मंदिर में परशुराम मंदिर ट्रस्ट की बैठक पुखराज पंडा की अध्यक्षता में हुई। 23 जून को गायत्री जयंती मनाने का निर्णय किया। मंदिर निर्माण एवं विकास कार्यों पर चर्चा हुई। बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने व विष्णु महायज्ञ के दौरान शीतन प्याऊ संचालन का भी निर्णय किया। बैठक में महासचिव बालमुकंद शर्मा, संजय उपाध्याय, राकेश सेडूलाई, सुनील पंचोली, राजेन्द्र डोब, सुरेश शर्मा, सियाराम शर्मा आदि मौजूद थे। (नि.प्र.)
Published on:
09 Jun 2018 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
