scriptEight month old baby found in abandoned condition in train | ट्रेन में लावारिस हालात में मिला आठ माह का बच्चा | Patrika News

ट्रेन में लावारिस हालात में मिला आठ माह का बच्चा

locationदौसाPublished: Sep 03, 2021 07:10:57 pm

Submitted by:

Mahesh Jain

परिजनों की तलाश में जुटी जीआरपी, चाइल्ड हैल्पलाइन दौसा ने बच्चे को अपनी देखरेख में लिया

ट्रेन में लावारिस हालात में मिला आठ माह का बच्चा
ट्रेन में लावारिस हालात में मिला आठ माह का बच्चा
बांदीकुई. यहां रेलवे जंक्शन पर शुक्रवार सुबह करीब सात बजे हिसार से जयपुर की ओर जा रही हिसार-जयपुर पैसेंजर ट्रेन के जनरल डिब्बे में करीब आठ माह का मासूम बच्चा बिलखती हालत में मिला। इस पर आरपीएफ व जीआरपी ने अन्य कोच सहित ट्रेन व जंक्शन पर किसी का बच्चा गुम होने की जानकारी ली, लेकिन बच्चे के परिजन की तलाश नहीं हो सकी। इस पर जंक्शन के रेलवे प्रशासन द्वारा अनाउंस भी करवाया गया। जीआरपी नवजात को सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां बांदीकुई सीएचसी में शिशु रोग विशेषज्ञ एस.के. सोनी ने बुखार व पेट में दर्द की शिकायत पर दवा दी और उसे बच्चे को दूध पिलाने की बात कही।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.