इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के 43 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला रविवार को होगा। पंडित नवलकिशोर शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतगणना होगी। दोपहर डेढ़ बजे बाद परिणाम आने की उम्मीद है। मतगणना को लेकर जिला मुख्यालय पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। दौसा में 9, बांदीकुई में 10, महुवा 12, सिकराय में 9 व लालसोट में 3 प्रत्याशी मैदान में हैं।
मतगणना को लेकर पीजी कॉलेज में शनिवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। निर्वाचन अधिकारियों ने जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधानसभावार स्ट्रांगरूम बनाकर समीप ही गणना कक्ष बनाए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र बांदीकुई की मतगणना कक्ष पीजी कॉलेज के प्रथम तल पर कक्ष संख्या 218-ए में, महुवा की 201 और 89, सिकराय की 212 और 215, दौसा की 209, लालसोट की मतगणना कक्ष नंबर 206 में की जाएगी। महुवा और सिकराय की मतगणना दो-दो कक्षों में होगी।
लालसोट का परिणाम आखिर में आने की संभावना
विधानसभा क्षेत्र लालसोट के 264 मतदान केन्द्रों की मतगणना में ईवीएम के लिए 12 टेबल तथा पोस्टल बैलेट के लिए 5 टेबल सहित कुल 17 टेबलों पर 22 राउण्ड होंगे। जिले में सर्वाधिक राउण्ड लालसोट में हैं। जानकारों के अनुसार एक राउण्ड में न्यूनतम 15 मिनट लगते हैं। ऐसे में सबसे आखिर में परिणाम आने की संभावना है।बांदीकुई के 238 मतदान केन्द्रों की मतगणना में ईवीएम के लिए 14 टेबल तथा पोस्टल बैलेट के लिए 5 टेबल सहित कुल 19 टेबल पर 17 राउण्ड होंगे।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र महुवा के 230 मतदान केन्द्रों की मतगणना में एक कक्ष में ईवीएम के लिए 5 एवं पोस्टल बैलेट के लिए 5 टेबल तथा दूसरे कक्ष में ईवीएम के लिए 9 टेबल सहित कुल 19 टेबलों पर 17 राउण्ड होंगे। विधानसभा क्षेत्र सिकराय में एक कक्ष में ईवीएम के लिए 5 एवं पोस्टल बैलेट के लिए 5 टेबल तथा दूसरे कक्ष में ईवीएम के लिए 9 टेबल सहित कुल 19 टेबलों पर 20 राउण्ड होंगे। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र दौसा में ईवीएम के लिए 14 टेबल तथा पोस्टल बैलेट के लिए 5 टेबल सहित कुल 19 टेबलों पर 17 राउण्ड होंगे।
सुबह 9 बजे से आएंगे रुझान
सुबह 8 बजे से सर्वप्रथम डाक मत पत्रों एवं ईटीपीबीएस से प्राप्त सेवारत मतदाताओं और होम वोटिंग के डाकमत पत्रों की गणना की जाएगी। इसके बाद ईवीएम से गणना शुरू होगी। एक राउण्ड में करीब 15 मिनट लगेंगे। गौरतलब है कि महुवा में 230, दौसा 236, बांदीकुई 238, लालसोट 264 तथा सिकराय में 267 बूथ बनाए गए थे।
लगाई बेरिकेडिंग
मतगणना स्थल के चारों ओर दोहरी बेरिकेडिंग का कार्य किया गया है। एक बेरिकेडिंग कॉलेज भवन के चारों ओर तथा कॉलेज चारदीवारी के बाहर सामने रोड पर तथा पीछे खेल के मैदान में कराई जा रही है।
हर विधानसभा में रुझान दिखेगा
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में परिणामों के रुझान नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित किए जाएंगे। बांदीकुई में नगरपालिका भवन, महुवा में टीकाराम पालीवाल विद्यालय, सिकराय में राउमावि सिकराय, दौसा में रामकरण जोशी स्कूल तथा लालसोट में लालसोट अशोक शर्मा उमावि में रुझान अंकित किए जाएंगे।
कॉलेज में कड़ी निगरानी
ईवीएम कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गई है। अद्र्धसैनिक बल व पुलिसकर्मी निगरानी रखे हुए हैं। अधिकारियों के अलावा कॉलेज में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। मतगणना के दौरान भी कॉलेज के आसपास बिना पास के किसी को फटकने नहीं दिया जाएगा। इधर, राजनीतिक दल भी ईवीएम को लेकर चिंतित हैं। कॉलेज के आसपास वो भी निगरानी रख रहे हैं।
अलग-अलग गेट से मिलेगा प्रवेश
मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए महाविद्यालय के मुख्य दरवाजा नंबर 1 से जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं मीडिया को प्रवेश दिया जाएगा। गेट नं. 2 से मतगणना दल, अन्य निर्वाचन कार्मिक प्रवेश कर सकेंगे। गेट नं. 3 से अभ्यर्थी, उनके निर्वाचन एवं मतगणना अभिकर्ता प्रवेश करेंगे। प्रथम तल पर जाने वाले अन्य सभी रास्ते बन्द रखे जाएंगे। प्रवेश से पहले मेटल डिटेक्टर से प्रत्येक व्यक्ति की तलाशी ली जाएगी। किसी भी व्यक्ति को आपत्तिजनक सामग्री तथा बीडी, सिगरेट, माचिस आदि लेकर मतगणना हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
मोबाइल ले जाने की अनुमति नहींजिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी ने बताया कि गेट नम्बर 2 पर मोबाइल संग्रहण केन्द्र बनाया है। यहां कार्मिकों के मोबाइल जमा किए जाएंगे। मतगणना हॉल में चुनाव पर्यवेक्षक के अलावा किसी भी व्यक्ति को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं काउंटिंग सुपरवाइजर का फोन गणना के लिए पंजीकृत हैं, वे हैण्डसेट को केवल ओटीपी प्राप्त करने के लिए चालू करेंगे। बाद में साइलेट कर जमा रखेंगे। कानून व्यवस्था की दृष्टि से मतगणना स्थल के परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षक दौसा सहित कई अधिकारियों के फोन अनुमत होंगे।
चुनावी मैदान में ये हैं प्रत्याशी
विधानसभा सीट दौसाप्रत्याशी पार्टी
1. मुरारीलाल मीना कांग्रेस
2. शंकरलाल शर्मा भाजपा
3. रामेश्वरप्रसाद गुर्जर बसपा
4. राधेश्याम मीना आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
5. अशोक कुमार राष्ट्रीय जनता सेना
6. देशराज बैरवा राजस्थान डेमोके्रटिक फ्रंट
7. भरतलाल मीना भारतीय जनता दल
8. रुकमणि अभिनव लोकतंत्र पार्टी
9. मोहनलाल भांकरी निर्दलीय
बांदीकुई विधानसभा सीट
प्रत्याशी पार्टी
1.गजराज खटाना कांग्रेस
2. भागचन्द टाकड़ा भाजपा
3. भवानीसिंह माल बसपा
4. पंकज मुही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी
5. आकाश गुप्ता निर्दलीय
6. कविता शर्मा निर्दलीय
7. जमालुद्दीन निर्दलीय
8. भौंरीलाल निर्दलीय
9. राजेश कुमार मीना निर्दलीय
10. हमीरसिंह निर्दलीय
महुवा विधानसभा सीट
प्रत्याशी पार्टी
1. ओमप्रकाश हुड़ला कांगे्रस
2. राजेन्द्र मीना भाजपा
3. बनवारीलाल सांथा बसपा
4. आशुतोष झालानी जननायक जनता पार्टी
5. घनश्याम शर्मा लोक जनशक्ति पार्टी (रामबिलास)
6. मुकुल भड़ाना आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
7. विमला बहुजन शोषित समाज संघर्ष समता पार्टी
8. सविता बैरवा जनता कांग्रेस
9. हरसहाय मीना पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
10. हरिसिंह राजस्थान विकास पार्टी
11. कमला निर्दलीय
12. रामनिवास गोयल निर्दलीय
सिकराय विधानसभा सीट
प्रत्याशी पार्टी
ममता भूपेश कांग्रेस
विक्रम बंशीवाल भाजपा
अशोक बसपा
मनीषा देवी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
रेनू कुमारी महावर बहुजन शोषित समाज संघर्ष समता पार्टी
राधेश्याम बैरवा निर्दलीय
रामअवतार बैरवा निर्दलीय
लीलाराम निर्दलीय
विश्राम बाबू निर्दलीय
लालसोट विधानसभा सीट
प्रत्याशी पार्टी
परसादीलाल मीना कांग्रेस
रामबिलास मीना भाजपा
द्वारकाप्रसाद मीना बसपा