28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

परिवार बरामदे में सो रहा था, चोर 4 लाख के जेवरात व 60 हजार की नकदी चुरा ले गए

भगवतपुरा गांव का है मामला

Google source verification

लालसोट. क्षेत्र के भगवतपुरा गांव की कोठीवाली ढाणी मेेें चोर मंगलवार रात्रि को एक मकान से चोर 4 लाख के जेवरात व 60 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। घटना के दौरान परिवार के लोग घर के बरामदे में सो रहे थे, चोरों ने मकान के चौक में अंदर से कुंदी लगा कर इस घटना को अंजाम दिया है।

भगवतपुरा गांव निवासी भरत लाल मीना पुत्र बद्रीलाल मीना ने लालसोट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है कि वह मंगलवार रात्रि को अपने परिवार के साथ घर के बरामदें सो रहा था। बुधवार सुबह जब उसकी पत्नी उठी तो मकान के चौक में अंदर से कुंदर लगी हुई थी, जिसके बाद अंदर देखा तो घरेलू सामान एवं कपड़े बिखरे हुए मिले। मकान के पीछे वाले कमरे में बक्से का सारा सामान बिखरा पड़ा था। उसमे रखी चांदी की दो कनकती, चांदी की दो जोड़ी बंगड़ी, दो जोड़ी हाथों की पोंच, चांदी की दो माला, सोने का बट्टा, सोने का जंतर एवं 50 हजार की नकदी गायब थी।

दूसरे कमरे एक जोड़ी चांदी के कड़े, एक जोड़ी बंगड़ी, चांदी की माला एवं 10 हजार रुपए की नकदी अज्ञात चोर चुरा ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर लालसोट पुलिस ने भी पहुंच कर जायजा लिया। घर से कुछ ही दूरी पर एक खेत में बक्सा पड़ा हुआ मिला और वहां पर कपड़े भी बिखरे हुए मिले।(नि.प्र.)