7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dausa News: 160 फीट बोरवेल में गिरे किसान की दम घुटने से मौत, परिवार में छाया मातम

Farmer fell in borewell: रामनिवास काम के लिए बोरवेल के पास गए, जहां अचानक मिट्टी ढह गई। मिट्टी ढहने से रामनिवास मीना बोरवेल की 20 फीट गहराई में गिर गए।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

Suman Saurabh

Aug 28, 2024

Farmer dies after falling into a borewell

घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन करती टीम

दौसा के लालसोट में बोरवेल में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह रामगढ़ पचवारा के राणौली गांव की है। रामनिवास मीना अपने खेत में बोरवेल खुदवा रहे थे। काम लगभग पूरा हो चुका था। इसी दौरान रामनिवास काम के लिए बोरवेल के पास गए, जहां अचानक मिट्टी ढह गई। मिट्टी ढहने से रामनिवास मीना बोरवेल की 20 फीट गहराई में गिर गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हुई। जिसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलने पर बिछिया सरपंच विष्णु शर्मा और तहसीलदार मदनलाल मीना मौके पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से करीब डेढ़ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद रामनिवास को बाहर निकाला गया। अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टरों ने रामनिवास मीना को मृत घोषित कर दिया।

बोरवेल की मिट्टी सही करने के दौरान हादसा

सरपंच ने बताया कि रामनिवास के खेत में लगे बोरवेल की गहराई 160 फीट है और उसमें बारिश का पानी जा रहा था। इसे रोकने के लिए रामनिवास बोरवेल की मिट्टी सही कर रहा था। खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी धंस गई। हादसा सुबह करीब 11.30 बजे हुआ। रामनिवास को बाहर निकालने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा। मृतक के भाई छाजूलाल मीना ने बताया कि रामनिवास को अचेत अवस्था में बाहर निकाला गया। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। भाई ने बताया कि रामनिवास के परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, कई टन वजनी सीमेंट से भरे ट्रेलर के नीचे दबे लोग मदद मांगते रहे, चार की मौत, पीपा बन गई कार