6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों के लिए अच्छी खबर, इस बार एफसीआई भी खरीदेगी गेहूं, सिर्फ 48 घंटे में मिलेगा भुगतान

दौसा जिले में इस बार सहकारी समिति के अलावा सीधे भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) गेहूं की खरीद करेगी। एफसीआई ने जिले में तीन केन्द्र दौसा, महुवा और बांदीकुई कृषि उपज मंडियों में बनाए गए हैं। वहीं राजफैड की ओर से लालसोट, राहुवास, लवाण व सिकराय में खरीद की जाएगी।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Kirti Verma

Feb 20, 2024

wheat

Farmer News : दौसा जिले में इस बार सहकारी समिति के अलावा सीधे भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) गेहूं की खरीद करेगी। एफसीआई ने जिले में तीन केन्द्र दौसा, महुवा और बांदीकुई कृषि उपज मंडियों में बनाए गए हैं। वहीं राजफैड की ओर से लालसोट, राहुवास, लवाण व सिकराय में खरीद की जाएगी। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपए के अलावा राजस्थान सरकार की ओर से घोषित 125 रुपए प्रति क्विंटल अतिरिक्त बोनस सहित कुल 2400 रुपए का भुगतान प्रति क्विंटल मिलेगा। गेहूं बेचने पर किसानों के जनाधार लिंक बैंक खातों में 48 घंटों में सीधे भुगतान की गारंटी भी एफसीआई किसानों को दे रही है। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने में रुचि दिखाएंगे।

जिले में भारतीय खाद्य निगम व राजफैड ने गेहूं खरीद की तैयारियां शुरू कर दी है। खरीद की अवधि 10 मार्च से 30 जून तक रहेगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू है। एफसीआई के क्वालिटी इंस्पेक्टर लाखनसिंह मीना दौसा, विजेन्द्र कुमार चित्तोसिया बांदीकुई व कल्लाराम मीना महुवा में खरीद का काम संभाल रहे हैं। फिलहाल जिले में इस बार अब तक मौसम तंत्र सही होने के कारण गेहूं की फसल अच्छी होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : खुशखबर, जयपुर-बठिण्डा ट्रेन व श्रीगंगानगर-जयपुर ट्रेन का नया ठहराव

मंडी में आवक शुरू
कृषि उपज मंडी में भी गेहूं की आवक शुरू हो गई है। वर्तमान में 2200-2300 रुपए प्रति क्विंटल भाव है। मार्च माह से आवक तेज होने की उम्मीद है।

रजिस्ट्रेशन की गति धीमी
जिले में फिलहाल रजिस्ट्रेशन की गति धीमी है। राजफैड के चारों केन्द्र लालसोट, राहुवास, लवाण व सिकराय में करीब 80-90 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। वहीं एफसीआई के बांदीकुई केन्द्र पर तो अभी खाता ही नहीं खुला। दौसा केन्द्र के 2 तथा महुवा के लिए 15 रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

यह भी पढ़ें : डॉक्टर्स की उपलब्धता को लेकर आई ऑल इंडिया रैंकिंग, जानें किस नंबर पर है राजस्थान?