
दौसा। वनरक्षक भर्ती परीक्षा में शनिवार को पेपर लीक की आशंका में दौसा पुलिस ने लालसोट क्षेत्र के हेतराम मीना को रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया। उसके मोबाइल में एक पर्ची का फोटो मिला है, जिस पर उत्तर लिखे हुए हैं। राजसमंद में पकड़े गए एक युवक से दौसा जिले के युवक को मोबाइल पर पर्ची का फोटो भेजने की जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई।
भरतपुर: पकड़ा फर्जी परीक्षार्थी: सेवर क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र पर मूल परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते एक मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया गया। वह 50 हजार में परीक्षा देने के लिए तैयार हुआ था। आरोपी युवक जिले के खोह थाने के गांव के महमदपुरा निवासी हरिओम पुत्र राजवीर के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। परीक्षा देने वाला आरोपी अलीगढ़ के बलुआ का रहने वाला भानूप्रकाश शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
भीलवाड़ा: अभ्यर्थी ने दूसरे सेंटर पर दी परीक्षा: यहां एक परीक्षा केन्द्र पर वीक्षक के बिना जांच-पड़ताल के अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दे दिया जबकि उसका केन्द्र कहीं और था। अभ्यर्थी को पेपर भी दे दिया गया। करीब पन्द्रह मिनट बाद पता चला। हालांकि अभ्यर्थी को वहीं पर पूरा पेपर हल करने दिया गया।
Published on:
13 Nov 2022 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
