
जयपुर/बस्सी। बस्सी में बीती रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर जमकर हंगामा हुआ। पांच बदमाशों ने इतना कोहराम मचाया कि अस्पताल में भर्ती मरीज दुबक गए और उनके परिजन उनको छोडकऱ भाग छूटे। अस्पताल के बाहर बदमाशों ने तीन लोगों के सिर फोड़ दिए और चाय की स्टाल पर लूटपाट कर फरार हो गए। घटनाक्रम के बारे में एक घंटे पहले ही पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस देरी से पहुंची। पूरे मामले को लेकर अब सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है। सवेरे से ही बदमाशों की तलाश में छापेमारी जारी है।
Read More: लाहोटी कार्यकाल का एक साल: जयपुर की उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाए मेयर, उपलब्धियों के साथ नाकामियां भी लगी हाथ
देर रात करीब साढ़े दस बजे आए थे पांच बदमाश
मिली जानकारी के अनुसार बस्सी सीएचसी के बाहर चाय की स्टाल पर रात करीब साढ़े दस बजे बाइक सवार दो युवक आए। दोनों ने चाय स्टाल के मालिक को चाय देने के लिए कहा। इतनी ही देर में एक अन्य बाइक पर तीन अन्य युवक वहां आ पहुंचे। पांचों साथ चाय पी ही रहे थे कि इसी दौरान चाय स्टाल के मालिक से किसी बात को लेकर बहस हो गई। चाय पी रहे बदमाशों ने स्टाल में तोडफ़ोड़ कर दी और सामान को बाहर फेंक दिया। चाय वाले के साथ मारपीट की। उसे बचाने आए दो लोगों को भी बुरी तरह से पीटा। अचानक हुई इस मारपीट के दौरान वहां मौजूद सभी लोग वहां से भाग गए। इसी दौरान दो बदमाश अस्पताल परिसर में भी घुस गए। बदमाशों ने वहां भी इतना उत्पात मचाया कि मरीजों के परिजन डर के मारे वहां से भाग गए और मरीज दुबक गए। करीब एक घंटे के बाद बस्सी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।
Published on:
14 Dec 2017 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
