21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

dausa…छप्परपोश घर में लगी आग, 10 मवेशी जिंदा जले

लाखों रुपए का नुकसान

Google source verification

मेहंदीपुर बालाजी . मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र के चांदूसा गांव में शनिवार को अज्ञात कारणों के चलते छप्परपोश घर में आग लग गई। आगजनी में छप्पर में बंधे 10 मवेशी ङ्क्षजदा जल गए, वहीं घर में रखा घरेलू सामान सहित हजारों की नकदी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया ।इस हादसे से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है । सूचना पर पहुंचे हल्का पटवारी विश्राम ने घटना स्थल का मुआयना किया और आर्थिक सहयोग का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि आगजनी के समय परिवार के सदस्य घर पर नहीं थे। खेतों में जा रहे पाइप से पानी डालकर कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। 1 भेड़, 10 बकरी,व एक गाय ङ्क्षजदा जल गई तो नकदी व घरेलू सामान जलने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया।

भीड़ में गुम हुए दो बच्चों को पुलिस ने परिजनों को सौंपा
मेहंदीपुर बालाजी. धार्मिक नगरी में शनिवार को भीड़ भाड मे परिजनों से बिछुड़े दो बच्चों को मेहंदीपुर बालाजी पु्िलस ने परिजनों को सुपुर्द किया है । दरअसल मेंहदीपुर बालाजी दर्शनों को आए श्रद्धालुओं से अत्यधिक भीड़ में दो बच्चे बिछुड़ गए। जिनको पुलिस ने
ढूंढकर परिजनों को सौंपा है । बालाजी थाना प्रभारी अजित बडसरा बताया कि सुबह मंदिर ड्यूटी पर तैनात सिपाही राजवीर व कृष्णकांत को दो बच्चे रोते बिलखते दिखाई दिए। गुम हुए बच्चे नाम पता बताने में समक्ष नहीं थे। पुलिस ने कई घंटे की मशक्कत के बाद अहमदगढ़ •ालिा बुलंद शहर व फतेहपुर यूपी से आए श्रद्धालुओं को दोनों बच्चों को सौंपा है।