बसवा नाका क्षेत्र में शनिवार देर शाम हुए विवाद के बाद वनकर्मियों ने बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा पर मारपीट व दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाया है। रविवार को दौसा कार्यालय में संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदेश संयोजक महेन्द्रसिंह चौधरी की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार किया गया। साथ ही उप वन संरक्षक दौसा को ज्ञापन देकर वन मंडल कार्यालय दौसा के ताला लगाया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक बांदीकुई विधायक पर कार्रवाई नहीं होगी विरोध जारी रहेगा। इस दौरान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामरूप खटाना, उपाध्यक्ष दिनेश मीना, रामनारायण मीना, ममता मीना, बाबूलाल सैनी, पवन जांगिड़ सहित अन्य मौजूद रहे।
इनका कहना है…
बसवा-कालेड़ मोड़ पर बजरी से भरा टै्रक्टर जब्त किया तथा उसे लेकर बसवा थाने जा रहे थे। बसवा स्टैण्ड के समीप बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा 5-7 गाडिय़ों में लोगों को लेकर आए और टै्रक्टर को जबरन खाली करवा दिया। मेरे सहित स्टाफ के साथ अभद्रता व मारपीट की। जेब में जबरन पैसे रख दिए। पुलिस ने हमें सुरक्षा दी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। जबकि हमारे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मेडिकल भी करवा दिया और मनमर्जी से रिपोर्ट तैयार कर ली।- राजेश कुमार शर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी बांदीकुई
वनकर्मियों द्वारा खुलेआम चौथ वसूली का खेल चल रहा था। सूचना पर मौके पर पहुंचा और वनकर्मियों से रिश्वत की राशि बरामद की गई। इसको लेकर मुख्यमंत्री से फोन पर बात की गई है। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री से मिलकर दोषियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की मांग की जाएगी। मारपीट की बात निराधार है।
भागचंद टांकड़ा, विधायक बांदीकुई