दौसा. जिले का सबसे बड़ा प्रस्तावित सार्वजनिक पार्क कृष्णमुरारी वाटिका का शिलान्यास समारोह रविवार को आयोजित किया गया। शहर के खान भांकरी रोड पर पहाड़ी के चारों ओर करीब 25 हैक्टेयर भूमि में बनाए जा रहे इस पार्क में हरियाली विकसित कर करीब 5 किलोमीटर लंबा भ्रमण पथ बनाया जा रहा है। सुबह करीब साढ़े आठ बजे कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीना व नगर परिषद सभापति ममता चौधरी ने भूमि पूजन कर श्रीराम मंदिर के महंत अमरदास के सान्न्ध्यि में शिलापट्टिका का अनावरण किया।
समारोह में मंत्री मुरारीलाल ने कहा कि यह पार्क ऐतिहासिक बनेगा तथा इससे शहर को एक और नई पहचान मिलेगी। इस पार्क पर पहले चरण में करीब 6 करोड़ रुपए के कार्य कराए जा रहे हैं, लेकिन पूरे प्रोजेक्ट में करीब 20 करोड़ खर्च करने की योजना है। पहाड़ी के चारों तरफ भ्रमण पथ बनाकर पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। प्रदूषण के दौर में यह पार्क दौसावासियों को स्वच्छ एवं हरा-भरा वातावरण उपलब्ध कराएगा। वर्षा जल संग्रहण, नौकायन, बच्चों के खेलने-कूदने के उपकरण, इको हट्स आदि तैयार किए जाएंगे।
इस दौरान उप सभापति कल्पना जैमन, मानगंज व्यापार एसोसिशन अध्यक्ष राकेश चौधरी, नगर परिषद आयुक्त विश्वामित्र मीना, नरेन्द्र जैमन, पार्षद प्रदीप जौण, कमलेश मीना, सीताराम मीना, नेहा निडर, सुनीता शर्मा, रुकमणि गुप्ता, घनश्याम भांडारेज, उमाशंकर बनियाना, शरद नागर सहित कई पार्षद व आमजन मौजूद रहे।