27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जागीर बांदीकुई विद्यालय में 45 छात्रों पर लगे हैं चार शिक्षक

सुविधाओं की कमी के चलते घटता नामांकन  

2 min read
Google source verification
Four teachers are engaged in 45 students in Manir Bandikai Vidyalaya

जागीर बांदीकुई विद्यालय में 45 छात्रों पर लगे हैं चार शिक्षक

बांदीकुई. उपखण्ड क्षेत्र में संचालित विद्यालयों में सैटअप परिवर्तन होने के साथ ही छात्र नामांकन के अनुसार शिक्षक नहीं लगने से क्षेत्र की सरकारी विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था प्रभावित होने लगी है। किसी विद्यालय में 30 छात्र नामांकन पर 2 शिक्षक हैं तो किसी विद्यालय में 45 विद्यार्थियों पर 4 शिक्षक कार्यरत हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जागीर बांदीकुई में सुविधाओं की कमी के चलते छात्र नामांकन घटकर अब मात्र 45 रह गया है। जबकि इस विद्यालय में 4 शिक्षक कार्यरत हैं। 11 छात्रों पर एक शिक्षक लगा होने के बाद भी नामांकन नहीं बढ़ पा रहा है। जो कि विभागीय कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है। जबकि कुछ वर्ष पूर्व इस विद्यालय में छात्र नामांकन 100 से अधिक था। विद्यालय में पानी की समस्या भी कोढ़ में खाज का काम कर रही है। यहां पानी के लिए सीमेंट की टंकी बनाई हुई है। टैंकर से पानी मंगवाकर इस टंकी को भर दिया जाता है। जिसे कई दिनों तक बच्चे पीते हैं। संस्था प्रधान का कहना है कि पानी की शुद्धता के लिए दवा भी डलवाई जाती है। कक्षा-कक्ष भी पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। बारिश में छत से पानी टपकता है। दीवारों से चूना गिरना शुरू हो गया है। हादसे से बचाव के लिए छात्रों को खुले में बैठाकर पढ़ाई करानी पड़ती है। खास बात यह है कि विद्यालय के लिए खेल मैदान की व्यवस्था तक नहीं है। विद्यालय के पिछवाड़े में पानी भराव होने से भवन के गिरने का भी अंदेशा बना हुआ है। कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन ढाई के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।

बिजली कनेक्शन कटा हुआ
विद्यालय में बिजली कनेक्शन भी लिया हुआ है, लेकिन तत्कालीन प्रधानाध्यापक द्वारा बिजली का बकाया 52 सौ रुपए का बिल जमा नहीं कराए जाने के कारण निगम ने कनेक्शन विच्छेद कर दिया, लेकिन चार माह से राशि जमा नहीं कराए जाने से बच्चों को गर्मी में ही पढ़ाई करनी पड़ रही है। प्रधानाध्यापक गजेन्द्र कुमार नावरिया ने बताया कि बकाया राशि जमा नहीं होने से कनेक्शन विच्छेद है। विद्यालय से जुड़ी समस्याओं के बारे में विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। (नि.सं.)

दंत जांच परामर्श शिविर आयोजित
बांदीकुई ञ्च पत्रिका. टाटा मोटर्स की ओर से सोमवार को माधोगंज मण्डी में नि:शुल्क दंत चिकित्सा जांच परामर्श शिविर लगा। शिविर में 120 वाहन चालकों ने पंजीयन कराया। डॉ.बीएम कायथ ने जांच कर उपचार किया। इससे पहले शिविर का उदघाटन सैल्स मैनेजर घनश्याम शर्मा, शाखा प्रबंधक हरीश भटनागर, संयोजक नीतिन जांगिड़, शुभम नायर ने किया। इस दौरान लक्की ड्रॉ भी निकाला गया। प्रथम विजेता पूरणमल, द्वितीय हरिओमसिंह एवं तृतीय महेन्द्र रहे।


खेलकूद प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
लालसोट . अशोक शर्मा राउमावि में विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। प्रधानाचार्य अशोककुमार शर्मा ने बताया कि सौ मीटर दौड़ में निरंजन शर्मा प्रथम, कान्हा शर्मा द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में शेरसिंह कहार प्रथम, रिंकू सैनी द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में गिरधारी गौतम प्रथम, घनश्याम बैरवा द्वितीय रहे। इसी तरह लम्बीकूद में हरिमोहन सैनी प्रथम एवं पिंटू कुमार सैनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। (नि.सं.)