28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनरेगा में फर्जीवाड़ा: श्रमिक अवकाश के बाद भी मिली हाजिरी, लिया एक्शन

विकास अधिकारी बाबूलाल मीना ने बताया कि मस्टररोलों में फर्जी हाजिरी रोकने के लिए कार्य स्थल पर ही एनएमएमएस एप के माध्यम से उपिस्थति किए जाने का प्रावधान किया गया है।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Santosh Trivedi

Nov 20, 2024

MNREGA News

लालसोट। महात्मा गांधी नरेगा योजना में प्रगतिरत कार्यों की मस्टररोलों में फर्जी हाजिरी रोकने के लिए कार्य स्थल पर ही एनएमएमएस एप के माध्यम से श्रमिकों की ऑनलाइन हाजिरी के दौरान कई ग्राम पंचायतों में मैट द्वारा फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। मनरेगा में अनियमितता पाए जाने पर पंचायत समिति प्रशासन ने चार मैट ब्लैक लिस्ट किए हैं एवं कई कार्मिकों को नोटिस देकर फर्जी हाजिरी पर नकदी की वसूली भी की है।

विकास अधिकारी बाबूलाल मीना ने बताया कि मस्टररोलों में फर्जी हाजिरी रोकने के लिए कार्य स्थल पर ही एनएमएमएस एप के माध्यम से उपिस्थति किए जाने का प्रावधान किया गया है। कई ग्राम पंचायतों में एप के माध्यम से हाजिरी किए जाने के दौरान कार्यरत मेटों के मौके पर की गई उपस्थिति एवं अपलोड की गई फोटोग्राफ में अन्तर पाया गया। साथ ही गुरुवार को श्रमिकों का अवकाश होने के बावजूद भी मेटों ने गुरुवार की उपस्थिति कर दी, जो मस्टररोल में फर्जीवाड़े को दर्शाता है।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत श्रीरामपुरा में नवसृजित ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य पर जारी मस्टररोल में मेट ने 10 श्रमिकों की उपस्थिति एवं 5 श्रमिकों की फोटो अपलोड की। इसी तरह ग्राम पंचायत महाराजपुरा में श्मशान घाट विकास कार्य महाराजपुरा एवं ग्राम पंचायत लालपुरा में टाइल्स रोड निर्माण कार्य मुख्य आबादी में मेटों ने गुरुवार की श्रमिकों की उपस्थिति की गई। श्रीरामपुरा ग्राम पंचायत में मेट प्रहलाद मीना, महाराजपुरा ग्राम पंचायत में मेट पप्पूलाल मीना एवं मनीष कुमार मीना तथा ग्राम पंचायत लालपुरा में मेट महेश कुमार मीना द्वारा मस्टररोलों में किए गए फर्जीवाड़े को लेकर उन्हें ब्लैक लिस्ट किया गया।

साथ ही मनरेगा योजना के सहायक अभियंता एवं ग्राम पंचायतों के संबंधित कनिष्ठ तकनीकी सहायकों व ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए। श्रीरामपुरा ग्राम पंचायत में की गई फर्जी उपास्थिति की 1175 रुपए की वसूली निकाली गई। विकास अधिकारी ने बताया कि भविष्य में मस्टररोलों में इस तरह की फर्जी उपस्थिति पाई जाती है तो संबंधित मेट को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा एवं संबंधित कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर उद्योग लगाने को जमीन की तलाश, यहां की जानी है 100 बीघा जमीन चिह्नित