दौसा. राजस्थाल लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित हुई। प्रशासन की ओर से निष्पक्ष परीक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए। खास बात यह रही कि बार बार पेपर लीक होने व परीक्षा देने से उकता चुके अभ्यर्थी हताश हो गए और रविवार को आयोजित परीक्षा में दोनों पारियों में आधे से भी कम अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे।
आरपीएससी की ओर से गत वर्ष 21-22 दिसम्बर को परीक्षा आयोजित की गई। बाद में पेपर लीक होने के कारण दो परीक्षाएं रद्द कर दी गई, जो रविवार को आयोजित की गई। जिला मुख्यालय पर दो परियों में परीक्षा आयोजित की गई। सुबह 10 से 12 बजे तक 37 केन्द्रों पर पहली पारी में पंजीकृत 13251 में से 5210 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। वहीं दोपहर 2. 30 से 4. 30 बजे तक 33 केन्द्रों पर दूसरी पारी में पंजीकृत 11918 में से 5341 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। ऐसे में कुल 25169 में से 10551 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा के चलते प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आया। जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया।
जांच के बाद अभ्यर्थियों को दिया प्रवेश
परीक्षा के लिए पर्यवेक्षक एवं उडन दस्ते लगाए गए। सभी परीक्षा केन्द्र जिला मुख्यालय एवं आसपास बनाए गए। पहले की तरह ही इस परीक्षा में भी ड्रेस कोड लागू किए गए। अभ्यर्थियों को जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। महिलाओं को जेवरात पहनकर अन्दर जाने की अनुमति नहीं थी।
देरी से आने वाले विनती करते रहे
परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित समय से देरी से पहुंचे परीक्षार्थियों को गेट के बाहर पुलिसकर्मियों ने रोक दिया। कुछ परीक्षार्थियों के परिजन हाथ जोड़कर प्रवेश करने के लिए विनती करते नजए आए।
-इनका कहना है
वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा दो परियों में आयोजित हुई है। सभी केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा होने की सूचना है। घनश्याम मीना, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक