21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

नवरात्र पर हुई घट स्थापना, अखण्ड ज्योत के साथ मां दुर्गा की आराधना शुरू

नव संवत्सर को लेकर सजाई रंगोली, दी शुभकामनाएं

Google source verification

दौसा. जिलेभर में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर शनिवार से चैत्र नवरात्र शुरू हुए। इसके साथ ही नवसंवत्सर 2080 की भी शुरुआत हुई। जिले के प्रमुख मन्दिरों एवं घर-घर में विधिवत घट स्थापना की गई। इस दौरान अखण्ड ज्योत प्रज्जवलित कर लोगों ने नौ दिन तक मां दुर्गा की विशेष आराधना शुरू की।


वहीं जिले में सुबह से ही मन्दिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जगह-जगह मन्दिरों में सत्संग एवं भजनामृत कार्यक्रम आयोजित हुए। इसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नई मंडी रोड स्थित दुर्गा मंदिर में सुबह 8.15 बजे घट स्थापना की गई। श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाकर पूजन व आरती की। इसी तरह किला सागर व सैंथल मोड़ स्थित दुर्गा माता मंदिरों सहित अन्य मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर भी नवरात्र पर विशेष पूजन-पाठ शुरू हुए।


वहीं नवसंवत्सर को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह देखा गया। शहर में जगह-जगह रंगोली सजाकर व बांदरवाल लगाई। लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। सोशल मीडिया पर भी संदेशों की धूम मची रही। भारत विकास परिषद् दौसा द्वारा गांधी तिराहा को सजाकर शहनाई वादन का कार्यक्रम किया गया। सचिव संजय पीलवा ने बताया कि राहगीरों के तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी। गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष 21 दीपकों से दीपदान किया।

इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष राजेश जटवाड़ा, कोषाध्यक्ष नवीन रेला, उपाध्यक्ष विष्णुदेव खंडेलवाल, संरक्षक दिनेश नाटाणी, दिनेश कुमार गुप्ता, विजय मित्तल, कुसुम खंडेलवाल, जागृति रेला, सुनीता गुप्ता, अर्चना, विनोद शर्मा, सचिन गुप्ता, मनीष गोठड़ा, अजय खंडेलवाल, विपिन जैन, योगेश गोठड़ा आदि मौजूद रहे।