दौसा. अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने जयपुर बायपास पर दौसा शहर में प्रवेश के लिए बने कट को खुलवाने की मांग जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर की। राष्ट्रीय आयाम प्रमुख डीपी सैनी ने बताया कि दौसा शहर में कई दशकों से जयपुर की ओर से प्रवेश का एक ही मार्ग था, जिसे गत वर्ष नवम्बर में प्रशासन ने बिना उचित कारण के बंद कर दिया। इससे दौसा शहर के लोगों को परेशानी हो रही है। ऐसे में प्रवेश के इस मार्ग को पुन: खोलकर सुगम परिवहन के अधिकार को बहाल करने की मांग जिला कलक्टर से की गई।
सैनी ने बताया कि कलक्टर ने मांग पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया है। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही यह कट खुल जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ. ओपी बंसल, कजोड़मल शर्मा, नाथूलाल शर्मा, आरएल गुप्ता, डॉ. ओपी गुप्ता, महावीर जैन, रामराय शर्मा, एसपी गर्ग, आलोकपाल पन्नू आदि मौजूद थे।