
दौसा. अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा की ओर से उत्तरप्रदेश में गत 3 अक्टूबर को हुए एनकाउंटर की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि बागपथ जिला निवासी सुमित गुर्जर को यूपी पुलिस 30 सितम्बर को जबरन उठाकर ले गई एवं 3 अक्टूबर को उसकी हत्या कर एनकाउंटर कर दिया। ऐसे में इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में कार्यकारी जिलाध्यक्ष करतारसिंह माल, जिला उपाध्यक्ष हेमराज जौपाडा, सुमेरसिंह दिवाकर, भवानी गुर्जर, राहुल गुर्जर, समयसिंह गुर्जर, कुलदीप आदि शामिल थे।
इसी प्रकार अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा की ओर से भी अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला उपाध्यक्ष हरिओम हर्षाणा, महासचिव हरफूल दायमा, हुकमसिंह, देशराज लांगडी, राकेश डोई, महेन्द्र चेची, राजेश चेची, सुनील गुर्जर आदि शामिल थे।
लालसोट. गुर्र्जर महासभा के पदाधिकारियों ने मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी डॉ. जीएल शर्मा को ज्ञापन देकर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा बागपत में किए सुमित गुर्जर एनकाउण्टर की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। इस दौरान सुरज्ञान डोई, अवतार बरियारा, सुआलाल, शिवपाल, कृष्णा हुडला, मुकेश आदि थे। (नि.प्र.)
ट्रांसफार्मर नहीं बदलने पर प्रदर्शन
कुण्डल. ग्राम पंचायत भांवता-भांवती में तलाई के पास सिंगल फेज ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद विद्युत निगम के द्वारा नहीं बदलने पर ग्रामीणों ने मंगलवार को निगम के खिलाफ नारे लगाकर रोष जताया। दो दिन में ट्रांसफार्मर नहीं बदलने पर आन्दोलन की चेतावनी दी। ग्रामीण घनश्याम, रामकरण, राकेश बलाई ने बताया कि उनके यहां लगी डीपी एक माह में दो बार जल गई। खुद के खर्चे पर बसवा निगम कार्यालय में जमा करवाकर नई डीपी लाकर ग्रामीणों ने ही अपने स्तर पर लगाई थी। अब फिर से वह जल गई।
अधिकारियों को सूचना देने पर वे डीपी को खुलवाकर बसवा कार्यालय लाने की बात कह रहे हैं। नानगराम, अजीत मीना ने बताया कि वे प्रत्येक बिजली के बिल के साथ मेन्टीनेंस चार्ज का भी भुगतान करते हैं, फिर डीपी जलने के बाद बदलने के लिए आनाकानी करना गलत है।
Published on:
11 Oct 2017 08:28 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
