लालसोट. hela khayal dangal lalsotकोरोना महामारी के दो वर्ष के लाॅकडाउन के बाद इस बार दौसा जिले के लालसोट शहर में आयोजित हेला ख्याल दंगल में गायक पार्टियों के गायक कलाकारों ने रुस-यूक्रेन युद्ध, यूपी चुनाव, व लालसोट से लेकर देश विदेश की राजनीति के जमकर व्यंग बाण चलाए। दंगल में पंद्रह गायक पार्टियों ने ढोल नगाड़ों की थापर धार्मिक व राजनीतिक घटनाक्रमों पर कटाक्ष किए। हेला ख्याल दंगल में मौजूद हजारों की संख्या में लोग अंत तक डटे रहे। रात को भी दंगल सुनने के लिए पाण्डाल भरा रहा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के बाद वर्ष 2020 में पहले लोकडाउन व वर्ष 2021 में दूसरी लहर के लोकडाउन में विख्यात हेला ख्याल दंगल आयोजित नहीं हो पाया था, लेकिन इस बार 272 वां दंगल बड़े जोश के साथ चला। पाण्डाल में इतनी भीड़ थी कि पाण्डाल ही छोटा पड़ रहा था। इधर आयोजन समिति ने भी दंगल की व्यवस्था में कोई कसर नहीं छोड़ी। सभी पार्टियों को पुरस्कृत किया गया। ढोल नगाड़ों की धमक पर हर किसी का मन वहां से छूट नहीं रहा था।
इन पार्टियों ने दी ये प्रस्तुतियां
hela khayal dangal lalsot सैनी मण्डल लालसोट पार्टी के मीडिया दुर्गालाल सैनी व संतोष सैनी के नेतृत्व में पार्टी ने मोदीजी ने रामजी का मान बढाया, अवधपुरी में शुभ दिन आया। अर कांग्रेस के नेताओं से एक सवाल हमारा क्यों लगवाई कश्मीर में धारा 370, ये ओला, .। ..कटर पंथियों ने देश में देखो भारी उत्पात मचाया….. मानव के आगे देखो कूदरत भी हारी…. चीन न फैलाई देखो कैसी महामारी… अर नाम कोरोना धरयो सभी हो गए भयभीत नर – नारी…., चार राज्य में बीजेपी न कुर्सी डाटी कांग्रेस की या पंजाब म नाक रगड़ कर काटी…. ऐजी रुस और यूक्रेन का झगड़ा भारी मची तबाही… दोनों तरफ बम्ब बारी म काल घटा घिर आई…. अजी कांग्रेस का नेता देखो दुष्कर्मी को मर्द बतावे, ये तो खुद नामद्र बण्या व्यवचार को उसकसाव… ।
इसी प्रकार शिव मण्डल लालसोट की दंगल पार्टी के मीडिया गोरधन लाल सैनी के नेतृत्व में पार्टी ने अरे अब देखो गहलोत की महिमा बड़ी अपार, सारे राजस्थान में हो रही जय – जय कार…, ऐसे कभी जयपुर कभी दिल्ली पेच नहीं खाव, रोटी पानी खाले मम्मी दुष्यन्त वाकू समझावे…। अरे अब दौसा का हाल बने मुरारी मंत्री, बिजली, पानी, सड़क पुरानी देखो ढाणी मन हरसायो… परसादी लाल बन्यो मंत्री दौसा और लालसोट में अस्पताल खुलवावै….।
hela khayal dangal lalsot इसी प्रकार पारख मण्डल हेला ख्याल पार्टी प्रकाश चन्द सैनी के नेतृत्व में लालसोट की छवी निराली, मैली दुष्टों ने कर डाली आनंद उमंग – रंग में विष की बूंद डाली…, एक थी जच्चा, होना था बच्चा, डाॅ तो करता है सब की सुरक्षा, फिर भी होई घटना … इसी प्रकार लालसोट की लक्ष्मीनाथ मण्डल पार्टी के मीडिया श्यामलाल ग्रामीण के नेतृत्व में पार्टी ने अफसर और नेताओं के तो देखों जम रहे न्यारे ठाठ, । अमित शाह, जेपी नड्डा कर रहे बंदरबाट, केजरीवाल घणो खोटो, बण्यो या तो मोटो नेतो अब के पंजाब में कांग्रेस के दियो खूब झझोटो, चन्नी, सिद्दू, राहुल को कर दिया ढीलो लंगोटो… बिजली, पानी पेंशन का चक्कर बांधों बोटन कू खूब भरोटो…। मोदीजी की एक बात अटके, सबके दिल में खटके, कश्मीर का पण्डित दिल्ली में क्यूं दर – दर भटके… आदि गीतों से लोगों को बांधे रखा।
इन पार्टियों ने भी एक से बढ़कर एक दी एक प्रस्तुतियां
इसी प्रकार देवनारायण मण्डल के मीडिया शिवराज सैनी, हेला ख्याल मण्डल रानीला के मीडिया पुष्पेन्द्र, महाकाली मण्डल लालसोट के मीडिया नंदकुमार पांखला, चतुर्वेदी मण्डल सायपुर के मीडिया छुट्टन लाल चतुर्वेदी, शर्मा मण्डल रानीला के बाबूलाल शर्मा, बजरंग मण्डल लालसोट के प्रकाश चन्द सैनी बनास्या, हनुमान हेला ख्याल मण्डल मोहनपुर के निर्मल कुमार शर्मा, गणेश मण्डल लालसोट के चैथमल सैनी, देवनारायण मण्डल सितौड के कुर्तालाल, रामायण मण्डल गण्डाल के मीडिया बाबूलाल व चर्तुवेदी मण्डल लालसोट के मीडिया दिनेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में हेला ख्याल दंगल पार्टियों ने एक से बढ़ एक प्रस्तुतियां दी।
पहला दौर तीन बजे तक चला
हेला ख्याल दंगल में पन्द्रह गायक पार्टियों ने हिस्सा लिया। 5 अप्रेल रात 10 बजे से यह दंगल शुरु हुआ था, जिसका पहला दौर बुधवार दोपहर बाद 3 बजे तक चला। दंगल में 15 पार्टियों ने हिस्सा लिया। यहां पर पार्टियों की क्रमवाइज बारी आ रही थी। एक के बाद एक पन्द्रह पार्टियों के गायक कलाकारों ने हेला ख्याल ंदंगल में हिस्सा लिया। दोपहर तीन बजे पहला दौर खत्म होने के बाद दूसरा दौर शुरु हुआ।
जनता के बीच मंत्री परसादी ने सुना दंगल
hela khayal dangal lalsot हेला ख्याल दंगल में बुधवार दोपहर करीब दो बजे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीना पहुंचे और उन्होंने आमजन के बीच बैठ कर दंगल सुना। उनके साथ लालसोट प्रधान नाथूलाल मीना सहित कई लोग साथ थे।
