20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिस्ट्रीशीटर वाहन चोर को दबोचा, चोरी, लूट व डकैती की दो दर्जन वारदातो को दे चुका है अंजाम

आरोपित शेखपुरा निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र के खिलाफ करौली, जयपुर, दौसा, अलवर जिले सहित अन्य जिलों के अलग-अलग थानों में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Historic vehicle has given to the two thieves of robbery, theft, robbery and robbery

Historic vehicle has given to the two thieves of robbery, theft, robbery and robbery

सिकंदरा. सिकंदरा थाना पुलिस ने शनिवार रात को शेखपुरा गांव से हिस्ट्रीशीटर वाहन चोर को उसके घर से दबोच लिया। दबिश के दौरान पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि जीतू उर्फ जितेंद्र उर्फ दीपू पुत्र रामकिशन मीणा निवासी शेखपुरा करीब दो दर्जन वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से आरोपित जीतू के गांव में छिपे होने की सूचना मिली थी। इस पर टीम ने देर रात गांव में दबिश दी। इस दौरान आरोपित को उसके घर से चोरी की बाइक के साथ दबोच लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ करौली, जयपुर, दौसा, अलवर जिले सहित अन्य जिलों के अलग-अलग थानों में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक वाहन चोरी, लूूट, डकैती व फिरौती के मामले दर्ज हैं।

आरोपित दौसा के बनियाना गांव में कुछ वर्ष पहले घर में घुसकर डकैती करने की वारदात मे भी गिरफ्तार हो चुका है। आरोपित एक महिने के लिए सैंट्रल जेल जयपुर से अन्तरिम पैरौल पर था।

आरोपित की परौल 8 मई को खत्म हो चुकी थी। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। जिसे देर रात को शेखपुरा गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपित से पूछताछ में अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

मानपुर वृत्ताधिकारी पूनमचंद विश्नोई ने थाने पहुंचकर आरोपित से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि आरोपित ने बाइक जयपुर जगतपुरा से चुराना बताया है।