
गीजगढ़/दौसा
सिकंदरा थाना अंतर्गत गीजगढ़ गांव की सैनी भूतला ढाणी में बुधवार को एक दंपत्ति कुएं में गिरने ( couple fell into well ) से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिती को देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस ( Dausa Police ) मामले की जाुच कर रही हैै।
यह है पूरा मामला ( dausa crime News )
जानकारी लोगों के अनुसार कस्बे की सैनी भूतला ढाणी निवासी सीता देवी कुए के पास बने टैंक से पानी भर रही थी। अचानक पैर फिसलने से वह कुएं में गिरने लगी। इसी दौरान समीप खड़े उसके पति सीताराम सैनी ने उसको बचाने की कोशिश की। लेकिन पत्नी को बचाने के दौरान वह साथ खुद भी कुएं में फिसल गया।
पुलिस बोली- जांच के बाद होगा कारणों का खुलासा
ग्रामीणों की सहायता से दोनों को बाहर निकाला गया और गीजगढ़ सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए जिला चिकित्सालय दौसा रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर गीजगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश चौधरी शहीद जवान पहुंचे। ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
( प्रतीकात्मक तस्वीर )
यह खबरें भी पढ़ें...
Updated on:
01 Jan 2020 07:12 pm
Published on:
01 Jan 2020 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
