17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति-पत्नी गिरे कुएं में… ग्रामीणों ने निकाला बाहर लेकिन दोनों की हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी

गांव की सैनी भूतला ढाणी में बुधवार को एक दंपत्ति कुएं में गिरने ( Couple Fell Into Well ) से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिती को देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस ( Dausa Police ) मामले की जाुच कर रही हैै। ( Dausa Crime News )

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

Abdul Bari

Jan 01, 2020

गीजगढ़/दौसा
सिकंदरा थाना अंतर्गत गीजगढ़ गांव की सैनी भूतला ढाणी में बुधवार को एक दंपत्ति कुएं में गिरने ( couple fell into well ) से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिती को देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस ( Dausa Police ) मामले की जाुच कर रही हैै।

यह है पूरा मामला ( dausa crime News )

जानकारी लोगों के अनुसार कस्बे की सैनी भूतला ढाणी निवासी सीता देवी कुए के पास बने टैंक से पानी भर रही थी। अचानक पैर फिसलने से वह कुएं में गिरने लगी। इसी दौरान समीप खड़े उसके पति सीताराम सैनी ने उसको बचाने की कोशिश की। लेकिन पत्नी को बचाने के दौरान वह साथ खुद भी कुएं में फिसल गया।


पुलिस बोली- जांच के बाद होगा कारणों का खुलासा

ग्रामीणों की सहायता से दोनों को बाहर निकाला गया और गीजगढ़ सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए जिला चिकित्सालय दौसा रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर गीजगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश चौधरी शहीद जवान पहुंचे। ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

( प्रतीकात्मक तस्वीर )

यह खबरें भी पढ़ें...

कड़ाके की ठंड के मद्देनजर विभिन्न जिलों में कलेक्टरों ने बढ़ाईं स्कूलों की छुट्टियां, 'छोटे बच्चों को मिली बड़ी राहत'


IAS, IPS और IFS अफसरों को नए साल पर सरकार ने दिया ये तोहफा

फ्लैशबैक 2019: अलवर गैंगरेप और पपला गुर्जर ने खूब बटोरीं सुर्खियां, जयपुर में कई बार भड़का सांप्रदायिक तनाव