25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुल्हाड़ी के वार से पत्नी की हत्या कर पति ने खाया विषाक्त पदार्थ, दोनों की मौत

दौसा जिले में सदर थाना इलाके के ग्राम पंचायत जोपाड़ा के लोटवाड़ा गांव में सोमवार रात को एक व्यक्ति ने चारपाई पर सोई हुई पत्नी के गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पति ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

kamlesh sharma

Mar 19, 2024

Husband Commits Suicide After Murder Of Wife in dausa

दौसा/कालोता कुण्डल। सदर थाना इलाके के ग्राम पंचायत जोपाड़ा के लोटवाड़ा गांव में सोमवार रात को एक व्यक्ति ने चारपाई पर सोई हुई पत्नी के गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पति ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना मृतक के भाई ने पुलिस को दी।

दौसा सीओ रवि शर्मा व सदर थाना इंचार्ज सोहनलाल मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे। मृतक अनीतादेवी की सास प्रेमदेवी गुर्जर ने बताया कि रात्रि 9 बजे उसका पुत्र जयप्रकाश खाना खाकर गांव में चला गया और रात करीब 1 बजे कुल्हाड़ी लेकर बाड़े में सोई हुई उसकी पत्नी अनीतादेवी के गर्दन पर दो वार कर हत्या कर दी। चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे तो अनीता चारपाई पर लहुलुहान हालत में मिली तो जयप्रकाश हाथों में रक्त से सनी कुल्हाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया।

सदर पुलिस थानाधिकारी सोहनलाल शर्मा ने बताया कि कंट्रोल रूम पर मंगलवार सुबह चैनसिंह गुर्जर नाम के व्यक्ति ने फोन कर हत्या की सूचना दी। उसने कहा कि बड़े भाई जयप्रकाश गुर्जर (32) ने अपनी पत्नी अनीता देवी (30) की हत्या कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के चौक में चारपाई पर महिला का शव पड़ा मिला।

उसकी गर्दन और छाती पर धारदार हथियार के दो गहरे निशान थे। परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि इन दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। घर का सारा खर्च अनीता दूध बेचकर चलाती थी। कुछ दिन पहले भी जयप्रकाश ने 30 हजार की भैंस बेचकर रुपए इधर-उधर कर दिए। आशंका जताई जा रही है कि इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। इसके बाद जयप्रकाश ने कुल्हाड़ी से अनीता की हत्या कर दी। मौके से एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए।

मोबाइल लोकेशन से लगा आरोपी का पता
पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की लोकेशन निकाली तो लोटवाड़ा से थोड़ी ही दूर बाणगंगा नदी एरिया में मिली। पुलिस ने सर्च किया तो नदी में जयप्रकाश का शव पड़ा हुआ मिला। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर पहुंचे दौसा डिप्टी एसपी रवि शर्मा व थाना इंचार्ज सोहनलाल की मौजूदगी में एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए। इसके बाद पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।

मतृक दंपती के हैं दो बच्चे
जयप्रकाश व अनीता देवी के दो बच्चे है। बड़ा बेटा राजवीर 11 एवं छोटा बेटा सिद्धांत 9 वर्ष का है। अब इनके पालन-पोषण की जिम्मेदारी दादी प्रेमदेवी गुर्जर पर आ गई है। प्रेमदेवी गुर्जर के पति की मृत्यु भी काफी समय पहले ही हो चुकी है। मृतका अनीता का पीहर बांदीकुई वृत्त क्षेत्र के गांव देवाड़ा में हैं।