दौसा. सभा भवन में जिला विकास, समन्वयक एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें सांसद जसकौर मीना ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करवाना सभी विभागीय अधिकारियों का दायित्व है। सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने दायित्वों का पालन करते हुए आवंटित लक्ष्यों के विरुद्ध समय पर शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करें तथा पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं में लाभन्वित करवाकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि किसानों की आय को दुगुना करने के लिये केन्द्र सरकार हरसम्भव प्रयास कर रही है। किसानों की आर्थिक उन्नति से ही क्षेत्र का विकास सम्भव है।
सांसद ने मनरेगा मजदूरों को 100 दिन का पूरा रोजगार देने तथा सांसद निधि से स्वीकृत कार्यों को समय पर पूरा करने की हिदायत दी। समसा की ओर से एक स्वीकृत कार्य को समय पर नहीं करने पर नाराजगी भी जताई। सांसद ने कहा कि उन्नत किस्मों के लिए खाद एवं बीज उपलब्ध करवाने व प्रशिक्षण के लिए बजट उपलब्ध करवाया जाता है, लेकिन इन योजनाओं का लाभ समय पर किसानों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने सहायक निदेशक उद्यान को किसानों के हित में कार्य करने को कहा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से कृषि से संबंधित विभागों की अलग से बैठक आयोजित करने को कहा।
बैठक में जिला कलक्टर कमर चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार की मंशा के अनुसार कार्य करते हुए अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर लाभान्वित करें। जिला परिषद के सीईओ रामकिशोर मीना ने संचालित योजनाओं एवं अर्जित लक्ष्यों के बारे में अवगत करवाया। अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेश कुमार ने जिला प्रशासन के कार्यों के बारे में जानकारी दी। बैठक में समिति के सदस्य नीलम गुर्जर, कमलकांत मीना, आशा मीना, नगर परिषद आयुक्त विश्वामित्र मीना, अधीक्षण अभियन्ता चंदन सिंह, जलदाय से केके मीना, विद्युत से बीएल मीना, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. दीपक शर्मा, कोषाधिकारी रामचरन मीना, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्दनारायण माली आदि थे।