दौसा. शहर में गहरा रहे पेयजल संकट से अब जनता में आक्रोश नजर आने लगा है। बुधवार को जिला कलक्ट्रेट पर भारतीय जनता पार्टी व महिला मोर्चा की ओर से शहर में पानी की समस्या को लेकर मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए तथा मटकों को फोड़ कर आक्रोश व्यक्त किया। इसके बाद जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. प्रभुदयाल शर्मा ने कहा कि दौसा इन दिनों गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहा है। शहर में जलदाय विभाग एक-दो या चार दिन नहीं, बल्कि 10-12 दिन में एक बार ही पानी की सप्लाई कर रहा है। वहीं शहर के करीब 40 प्रतिशत हिस्से में अभी तक पेयजल लाइन ही नहीं डली है। ऐसे में लोग बूंद-बूंद के लिए मशक्कत कर रहे हैं। इन हालातों में भी मंत्री व अधिकारियों के आवासीय इलाकों में प्रतिदिन पानी सप्लाई होता है, ऐसे में जिम्मेदारों को जनता की फिक्र नहीं है। यह हालात केवल दौसा के नहीं, अपितु बांदीकुई, बसवा सहित जिले के अन्य शहर व कस्बों में भी हैं।
भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी रेला ने कहा कि शासन की लापरवाही से महिलाएं दिनभर नलों से पानी आने की आस में बैठी रहती है। घरेलू कामकाज बाधित हो रहे हैं। बर्तन लेकर टैंकर, हैंडपंप, नलकूप आदि से पानी लाना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय पर हालात गांवों से भी बदतर हो गए हैं।
इस दौरान चंद्रकांता शर्मा, किरण डोरिया, मंजूलता जाटव, पूजा पंजाबी, प्रेमलता बैरवा, सपना मीणा, सरोज मीणा, शशि जोशी, विपिन जैन, सुरेश घोषी, लोकेश शर्मा, सत्यनारायण धोंकरिया, राजेंद्र शर्मा, ऋषभ शर्मा, दीपक जोशी, रितेश पारीक, रामप्रसाद कानोता, नरेंद्र सोती, विक्रम डोई, अश्वनी जोशी, पंडित राधेश्याम शर्मा, महावीर डोई, सेडुराम शर्मा, कुंजबिहारी बापी, लोकेश शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
टैंकर नहीं आने की शिकायत
ज्ञापन देने के दौरान जब जिला कलक्टर कमर चौधरी ने टैंकरों से वैकल्पिक प्रबंध होने का दावा किया तो भाजपा नेताओं ने उन्हें हकीकत से रू-ब-रू कराते हुए कहा कि अधिकतर जगह टैंकर नहीं पहुंचते हैं। जलदाय विभाग के अधिकारी गुमराह कर रहे हैं, इसकी जांच करानी चाहिए। पार्षद पुष्पा घोषी, उर्मिला जोशी आदि ने बताया कि उनके इलाके में टैंकर नहीं आते हैं और शहर में जहां आते भी हैं तो मात्र 300 लीटर पानी देते हैं। 11-12 दिन से पानी नहीं आने पर मात्र 300 लीटर से काम चलना असंभव है। इस पर कलक्टर ने अधीक्षक अभियंता से टैंकर सप्लाई की जांच करने को कहा।