
Indian Railways : दौसा। जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इससे दौसा व बांदीकुई से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, आंशिक रद्द एवं परिवर्तित मार्ग से संचालित होंगी। इससे रोजाना अपडाउन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 12195 आगराफोर्ट-अजमेर 29 मई से 7 अगस्त तक रद्द रहेगी। यह ट्रेन सुबह 8. 38 बजे बांदीकुई एवं 9.03 बजे दौसा पहुंचती है। इसके बाद जयपुर होते हुए अजमेर तक जाती है।
ऐसे में सुबह के समय जयपुर जाने वाले एवं अपडाउन करने वालें लोगों की पंसदीदा ट्रेन है। ऐसे में अपडाउन करने वाले समेत अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
वहीं, गाड़ी संख्या 12196 अजमेर-आगराफोर्ट भी इस दौरान रद्द रहेगी। इससे शाम के समय जयपुर की ओर से आने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी। वहीं कई ट्रेनें आंशिक रद्द व परिवर्तित मार्ग से संचालित होंगी।
इसके अलावा बांदीकुई रूट पर चलने वाली गाड़ी संख्या 14715 हिसार-जयपुर रेलसेवा 29 मई से 7 अगस्त तक हिसार से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 14734 जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा 29 मई से 7 अगस्त तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाडी़ संख्या 04173 मथुरा-जयपुर 12 मई से 7 अगस्त तक मथुरा से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा खातीपुरा तक संचालित होगी। यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 04174 जयपुर-मथुरा 12 मई से 7 अगस्त तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
Updated on:
07 May 2024 01:13 pm
Published on:
07 May 2024 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
