23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPS Ranjeeta Sharma: चेहरे पर मत जाना धाकड़ है ये एसपी… दूसरी पोस्टिंग के पहले ही दिन निकाल दिया तगड़ा आदेश, अफसरों के पसीने छूटे

IPS Ranjeeta Sharma: लेकिन पहले ही दिन उन्होनें ऐसा आदेश निकाला कि अफसर भी चकमा खा गए। पहले ही आदेश से पूरे जिले में उनकी धाक कायम हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

Jayant Sharma

Feb 24, 2024

ips_ranjita_sharma_photo_2024-02-24_09-09-09.jpg

ips ranjeeta sharma

IPS Ranjeeta Sharma: आईपीएस रंजिता शर्मा की यह दूसरी पोस्टिंग है बतौर एसपी। इसी सप्ताह उनको दौसा जिले में एसपी लगाया गया है। उनकी जगह पहले एसपी थीं वंदिता राणा, उनका तबादला किया गया है। रंजिता शर्मा को पहला बड़ा जिला मिला है और उन्होनें पहले ही दिन अपने इरादे साफ कर दिए। साथी अफसर और जिले का पुलिस स्टाफ उनको नर्म अफसर समझ रहा था, लेकिन पहले ही दिन उन्होनें ऐसा आदेश निकाला कि अफसर भी चकमा खा गए। पहले ही आदेश से पूरे जिले में उनकी धाक कायम हो गई है।


दरअसल आईपीएस रंजिता शर्मा ने गुरुवार को एसपी की कुर्सी संभाली थी। इस दौरान सवेरे एएसपी शंकर लाल मीणा ने उनको बुके देकर उनका स्वागत किया। इस बीच तबादलों की प्रक्रिया भी चल रही थी। ऐसे में एएसपी शंकर लाल मीणा ने शहर भर के एसएचओ समेत अन्य पुलिसकर्मियों के तबादले की लिस्ट भी जारी कर दी। इसकी सूचना जब एसपी रंजिता शर्मा को लगी तो उन्होनें इस लिस्ट में तगड़ा फेरबदल कर दिया और साथ ही नई लिस्ट निकाल दी।

पहली लिस्ट में 17 थानाधिकारियों और स्टाफ का तबादला किया गया था, लेकिन बाद में संशोधित लिस्ट एसपी ने निकाली और उसमें 28 एसएचओ और अन्य पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया। ऐसे में अब उनकी कार्यशैली को लेकर उनकी सख्ती का अंदाजा लगाया जा रहा है। चर्चा यह भी है कि पहली लिस्ट में जिन थानेदारों को मनपसंद थाने मिल गए थे, उनको बदल दिया गया है। पहली लिस्ट बीस तारीख को निकाली गई थी और बाद में संशोधित लिस्ट 22 तारीख को निकाली गई है।