20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

जागो जनमत अभियान: छात्र-छात्राओं ने सजाई रंगोली, निकाली जागरुकता रैली

शहर के सैंथल मोड़ क्षेत्र में मतदाता जागरुकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।

Google source verification

राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत शहर के सैंथल मोड़ क्षेत्र में मतदाता जागरुकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। प्रियदर्शिनी विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय से रैली को स्वीप कार्यक्रम प्रभारी अभय कुमार सक्सेना, सत्येंद्र सिंह चौहान, प्रधानाचार्या विजयलक्ष्मी शर्मा, व्यवस्थापक विनोद कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के शिव शक्ति नगर, विनायक नगर, माधव नगर, साकेत कॉलोनी, पायलट नगर, मोडा बालाजी रोड, ज्योति विहार कॉलोनी क्षेत्र से गुजरी तथा शहरवासियों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

रैली में छात्र हाथों में मतदान संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियों व बैनर लेकर मतदाता जागरुकता के नारे लगाते हुए चल रहे थे।सक्सेना ने विद्यार्थियों को अपने परिवार व समाज को जागरुक करते हुए शत प्रतिशत मतदान करवाने की शपथ दिलाई। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने बाएं हाथ की अंगुली दिखाकर मतदान में जागरूकता लाने के लिए प्रेरित किया गया।

इसके बाद विद्यार्थियों ने मतदान संबंधी विभिन्न रंगोली बनाकर लोगों को मतदान दिवस पर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। संस्था नोडल प्रभारी रामकिशन बैरवा, मनीष कुमार शर्मा, ईएलसी कार्यक्रम नियंत्रक विनोद कुमार शर्मा, ईएलसी मतदाता एंबेसडर प्रभारी छात्रा तनु अग्रवाल सहित अन्य ने कार्यक्रम संचालन में सहयोग किया।

इस अवसर पर रामकिशन बैरवा, रामकुमार मीणा, महेंद्र प्रजापत, शंकर सिंह राजावत, महेश कुमार वर्मा, अजय कुमार शर्मा, विकास कुमार सैनी, सुप्रिया खुदा, सपना चौहान, प्रमोद कुमार शर्मा, तुषार शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे। (ग्रामीण)