
Jume listener on hymns
मेहंदीपुर बालाजी. श्रीरामदूत कृपा आश्रम के तत्वावधान में 14वें महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर एक पहाड़ स्थित शिव-दुर्गा मंदिर पर जागरण व भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें आधा दर्जन कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। रात सवा नौ बजे शिव-दुर्गा मंदिर के दिनेशपुरी गोस्वामी व रामदूत आश्रम के अध्यक्ष धीरजपुरी ने मंत्रोच्चार के साथ बालाजी दरबार के समक्ष दीप जलाकर जागरण शुरू किया।
इसके बाद टीवी कलाकार सुनील ध्यानी, मंजीत ध्यानी, हापुड के संजू पागल, अलीगढ़ के विमल दीक्षित, सहारनपुर की एम.लता, रमेश सक्सेना व कानपुर के किशन किंकर ने 'बालाजी का दरबार सुहाना लगता है, 'चलो बुलावा आया है, बाबा ने बुलाया है, 'बालाजी मेरे संकट काटो रे समेत दर्जनों भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।
श्रोताओं ने भजनों की धुन पर नृत्य किया। जागरण से पूर्व मंदिर में शिवलिंग का फूलों से शृंगार कर आतिशबाजी की गई। हापुड के कलाकारों द्वारा शिवजी की भव्य झांकी व तांडव नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा। सुबह 4 बजे महाआरती के साथ जागरण सम्पन्न हुआ। इस दौरान नीरजपुरी, संतोष गोस्वामी, विजेन्द्र सीमला, हरि मीणा, काडू सत्तावन समेत उत्तरप्रदेश, दिल्ली व पंजाब सहित कई प्रांतों के श्रद्धालु मौजूद थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
