दौसा. सावन माह में शहरों से लेकर गांव-ढाणियों के शिव मंदिरों में दिनभर भगवान भोले की विशेष पूजा-अर्चना का दौर चल रहा है। वहीं कावड़ यात्रियों की भी धूम मची। विभिन्न धार्मिक स्थलों से पवित्र जल लाकर श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का अभिषेक किया जा रहा है। इससे पूर्व बैण्ड-बाजों के साथ शोभायात्राएं भी निकाली जा रही है।
पंच महादेव की नगरी दौसा के शिवालयों में हर-हर महादेव व बम-बम भोले की गूंज सुनाई दी। देवगिरी स्थित नीलकंठ बाबा के दर तडक़े से रात तक हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। दर्जनों श्रद्धालु नीचे से कनक दण्डवत लगाते नीलकंठ के दरबार में पहुंच रहे हैं तो कई जत्थों ने गाजे-बाजे के साथ पहुंचकर कावड़ चढ़ाई है।
पंच महादेव ध्वज पदयात्रा 20 को
दौसा जिला मुख्यालय पर पंच महादेव ध्वज पदयात्रा 20 अगस्त को धूमधाम से निकाली जाएगी। इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। यात्रा सुबह 6 बजे सोमनाथ महादेव मंदिर से रवाना होकर आगरा रोड, मानगंज, सुंदरदास मार्ग, पंचायत समिति रोड, लालसोट रोड होते हुए गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी। इसके बाद सहजनाथ व बैजनाथ मंदिर होते हुए देवगिरी स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचकर सम्पन्न होगी। प्रमुख ध्वज व मुख्य ध्वज के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। इसके अलावा यात्रा में शामिल श्रद्धालु भी ध्वज लेकर चलेंगे। यात्रा के लिए कार्यकर्ता प्रचार-प्रसार तथा अन्य व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं।