
Kendriya Vidyalaya Admission : रेलवे कॉलोनी परिसर स्थित केन्द्रीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में भी प्रथम कक्षा व द्वितीय कक्षा में प्रवेश नहीं होंगे। पिछले सत्र की तरह इस बार भी स्कूल भवन छोटा होने के कारण बड़ी संख्या में बच्चे प्रवेश लेने से वंचित रह सकेंगे। दरअसल केन्द्रीय विद्यालय के खुद का भवन का कार्य निर्माणाधीन हैं। यही कारण है कि यह विद्यालय रेलवे परिसर में दो जगहों पर संचालित हो रहा हैं। पिछले सत्र में कक्षा-कक्षों के अभाव के चलते पहली कक्षा में प्रवेश नहीं होने के चलते स्टेशन के समीप रेलवे सीनियर सैकंडरी परिसर में कक्षा 2 से 5 तक व गांधी ग्राउंड के समीप पूर्व की प्राथमिक रेलवे स्कूल परिसर में कक्षा 6 से 9 तक संचालित की जा रही थी। सूत्रों की माने तो इस बार भी रेलवे प्रशासन द्वारा कक्षा-कक्ष की अनुमति ना मिलने पर पहली व दूसरी कक्षा का संचालन नहीं हो सकेगा। जिसको लेकर केन्द्रीय विद्यालय में अपने नौनिहालों को प्रवेश दिलाने की बाट जोह रहे लोगों को मायूसी हाथ लगेगी। अभिभावकों का कहना है कि इस बार भी पिछले सत्र की भांति कक्षा कक्ष ना बनने पर इस बार फिर केन्द्रीय विद्यालय में बच्चों का प्रवेश नहीं हो पाएगा।
पिछले सत्र भी कम पड़े कक्ष
बांदीकुई में केन्द्रीय विद्यालय प्राथमिक स्तर पर सितम्बर 2019 में शुरू हुआ था। जिसमें कक्षा पांचवीं तक की कक्षाएं शुरू की गई। इसके बाद प्रतिवर्ष अपग्रेडेशन के चलते नवीं कक्षा तक विद्यालय का संचालन हो रहा है, लेकिन शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नवीं कक्षा दसवीं कक्षा में क्रमोन्नत हो गई।
इसके चलते पिछले वर्ष से नवीं व इस वर्ष दसवीं कक्षा के बढ़ जाने से कक्षों की ओर कमी आ गई। ऐसे में इस सत्र में भी पिछले सत्र की तरह प्रथम कक्षा में प्रवेश नहीं हो पाएंगे। हालांकि केन्द्रीय विद्यालय में अन्य कक्षाओं में प्रवेश आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। पिछले सत्र में भी कक्षा कक्ष के अभाव में छोटे बच्चों का प्रवेश नहीं हो सका था।
केन्द्रीय विद्यालय बांदीकुई के नए भवन निर्माण कार्य को लेकर रेलवे की ओर से कुटी रोड गैस गोदाम के पास 10 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। जहां करीब 28 करोड़ रुपए की लागत से नया भवन का कार्य जोरों पर है।
छोटे बच्चों के प्रवेश को लेकर रेलवे अधिकारियों से बात की जाएगी। अतिरिक्त कक्षा कक्ष उपलब्ध करवाने की मांग उठाई जाएगी।
भागचंद सैनी टांकड़ा, विधायक बांदीकुई
Published on:
07 Mar 2024 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
