21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#KhulkeKheloHoli : पावटा में होगी युद्ध जैसी होली!

चमड़े की डोलची में रंग भरकर दो गांवों के युवा होते हैं आमने-सामने

2 min read
Google source verification
Dolchi HOLI IN PAWAT

खेड़ला (दौसा). दौसा जिले के महुवा उपखण्ड के पावटा गांव की डोलची होली देशभर में प्रसिद्ध है। इसका आयोजन धुलण्डी के अगले दिन भाईदूज पर होगा। इस अनोखी होली के दृश्य को देखने के लिए देश के कौने-कौने से लोग आते हंै। बल्लू शहीद की याद में डोलची होली खेली जाती है।


पावटा कस्बे के हदीरा मैदान में यह युद्धनुमा होली खेली जाती है। गुर्जर समाज के पीलवाड़ पट्टी और दडग़स पट्टी गांव के युवा दो दल बनाकर बड़े जोश के साथ चमड़े की डोलची से एक-दूसरे की पीठ पर पानी की बौछार कर इस खेल को खेलते हैं। प्रहार इतनी तेज होता है कि कई युवाओं की पीठ लहुलूहान हो जाती है। डोलची होली की तैयारी के लिए मैदान के चारों ओर पानी के टांकों का निर्माण कर उनमें रंग मिला दिया जाता है। घरों में युवाओं की हल्दी और तेल से मालिश की जाती है। तीन-चार घंटे खेल चलने के बाद पंच-पटेल दोनों दलों को समझाकर रोकते हैं और फिर देवर-भाभी की होली भी खेली जाती है।


सिर धड़ से अलग हो गया था फिर भी लोहा लेता रहा था बल्लू शहीद


करीब ढाई सौ वर्षों से अनवरत खेली जाने वाली इस डोलची होली के पीछे गांव की धार्मिक भावना जुड़ी हुई है। ग्रामीणों की माने तो सैकड़ों वर्ष पूर्व दो गांवों के आपसी संघर्ष में बल्लू नाम का ग्रामीण का सिर धड़ से अलग हो गया था, फिर भी वह दुश्मनों से लोहा लेता रहा। उसी बल्लूू शहीद की याद में ग्रामीण युवा डोलची होली को खेल ते हैं।


होली नहीं खेली तो अकाल पड़ गया
बुजुर्ग बताते हैं कि एक बार होली नहीं खेली तो गांव में अकाल पड़ गया था। इसके बाद बल्लू शहीद के चबूतरे पर जाकर मन्नत की और हमेशा होली खेलने की कसम खाई, तब जा कर गांव की विपत्ति दूर हुई।