
महुवा के समसपुर में लोगों से चर्चा करते लालसोट विधायक ।
अरनिया (बांदीकुई). कस्बे के बालाजी मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में शनिवार को आचार्य प्रमोदशरण गोवर्धनधाम ने कहा कि भागवत के श्रवण से मनुष्य को सत्य का ज्ञान होता है। मानव कुमार्ग को त्यागकर सदमार्ग की ओर अग्रसर होता है।
उन्होंने कहा कि मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति के लिए ईश्वर की शरण में जाना होगा। उन्होंने कपिल अवतार, सति चरित्र एवं भरत चरित्र से जुड़ी कथा सुनाई। इस मौके पर भजनों पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर नाचे।
भक्ति संगीत की धुनों से समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस मौके पर महंत सीताराम शर्मा, बाबूलाल शर्मा, कपूरचंद शर्मा, बृजेश कुमार, महेश शर्मा, मन्नालाल, बनवारीलाल शर्मा, राहुल, कैलाशचंद विजय, मोनू सोनी व आशीष विजय भी मौजूद थे।
गुढ़ाकटला . पहाड़ों की तलहटी में स्थित कुण्ड़ा माता मन्दिर पर हो रही श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक रोशनलाल शास्त्री ने बताया कि कलयुग में दान ही उत्तम फल देने वाला है। मनुष्य का दिया हुआ दान उसे प्रतिफल के रूप में वापस प्राप्त होता है।
महुवा . समसपुर गांव में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के समापन में लालसोट विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा शामिल हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने मीणा से विद्यालय को क्रमोन्नत करने, बिजली, पानी व सडक़ आदि समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर मीणा ने कहा कि धार्मिक आयोजन हमारी सभ्यता से हमें जोड़े रखते हैं। इससे भाईचारे की भावना को बढावा मिलता है। इस दौरान शिशवाडा व ढण्ड गांव में भी मीणा का माला का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर विमल जैन, अशोक फुलमुुंडा, मोनसिंह जाट, हरिहिंस, भूरासिंह आदि मौजूद थे।
मोहलाई (गढ़ोरा) . ग्राम पंचायत फर्राशपुरा के मोहलाई गांव के भैरा माता मन्दिर पर आयोजित देवी भागवत कथा में आचार्य नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि संंसार में देवी शक्ति सबसे बड़ी शक्ति होती है। भजनों पर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। कथा के दौरान शाम को रोजाना भण्डारे का आयोजन किया जाता है।
Published on:
24 Sept 2017 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
