28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: श्याम भक्ति के रंग में सरोबार हुआ लालसोट शहर

कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय पाटोत्सव का भव्य आगाज

2 min read
Google source verification
lalsot shyam yatra

लालसोट. शहर के गंगापुर सीटी रोड स्थित श्री श्याम मंदिर के पांच दिवसीय पाटोत्सव का भव्य आगाज हुआ। आयोजन की शुरुआत के मौके पर निकाली कई विशाल मंगल कलश यात्रा के दौरान पूरा शहर ही श्याम भक्ति के रंग में डूबा नजर आया।

कलश यात्रा में एक हजार से अधिक महिलाओं ने सिर पर कलश रख कर यात्रा में शिरकत की। कलश यात्रा शहर के कौथून रोड स्थित महाकाली मंदिर से पूजा अर्चना के बाद शुरू हो कर शहर के लुहारू बाजार, झंरडा चौक, सदर बाजार, बांैली बाजार, आजाद चौक, बस स्टैण्ड होते हुए श्याम मंदिर पहुंची। इस दौरान जगह - जगह पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान बैण्ड-बाजे की धुनों पर श्याम भक्ति से सरोबार युवा भक्त नाचते गाते भी नजर आए।

पदयात्रा के दौरान श्याम मित्र मंडल संरक्षक जगदीश अगवाल, अध्यक्ष मनीष नाटाणी, दिनेश कालूवास, राजेश चौधरी, रधु मिश्रा, हंसराज खाडा, मुकेश जोशी, हजारीलाल सैनी, लाला बना, धर्मेन्द्र अग्रवाल, अशोक गौतम, सुभाष ठाकुरिया, विनोद गर्ग, ओमप्रकाश बड़ाया, अशोक पंसारी, इलू घिया, राजू चौधरी, रामचरण बोहरा, महेन्द्र आकड़, राजेश अग्रवाल , सीताराम ठाकुरिया, नरेन्द्र सेठी, महिला मंडल अध्यक्ष अर्चना नाटाणी, सीमा पंसारी, पिंक आकड़, पिंकी चौधरी समेत कई जने भी मौजूद थे।

मंडल प्रवक्ता सुभाष ठाकुरिया ने बताया कि आयोजन के तहत मंगलवार से दो दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा का आयोजन शुरू होगा, उन्होंने बताया कि मंगलवार व बुधवार को शाम साढे छह बजे से कथा वाचक अनिरुद्ध मुरारी द्वारा कथा पर प्रवचन पेश किए जाएंगें।(नि.प्र.)


कथा में झूमे श्रद्धालु


दौसा. मां कर्मावती (नारायणी माता) की संगीतमय कथा में कर्मावती जन्मोत्सव एवं शिव आराधना का प्रसंग सुनाया गया। कथावाचक कैलाशचन्द सैन ने कहा कि मनुष्य को परोपकार की भावना से कार्य करना चाहिए। इससे वह भवसागर से पार जा सकता है। पं. महेश शास्त्री एवं शिवकान्त शर्मा ने पूजा-अर्चना कराई। श्रद्धालुओं ने भजनों पर नृत्य किया। मंगलवार को कर्मावती की बाललीला का प्रसंग होगा।


गुल्लाना (बसवा). ग्राम पंचायत गुल्लाना के ककरोड़ा के बास में हो रही श्रीमद्भागवत कथा में सोमवार गोवर्धन पूजा कार्यक्रम हुआ। गोवर्धन महाराज की झांकी सजाई गई और लोगों ने सामूहिक पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की। कथावाचक पं.परमानंद शास्त्री ने भगवान राम, सुखदेव की कथा से जुड़े प्रसंग भी सुनाए। महिलाएं भजनों पर भाव विभोर होकर नाची।