20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

विधि महाविद्यालय का लोकार्पण, शीघ्र होगी प्रवेश प्रकिया शुरू

शिक्षा के क्षेत्र में जि़ले में एक और महत्वपूर्ण कड़ी जुड़ी

Google source verification

भंडाना. शिक्षा के क्षेत्र में जि़ले में एक और महत्वपूर्ण कड़ी जुड़ी है। जिले में विधि व कृषि महाविद्यालय की मांग वर्षों से चली आ रही थी। मंगलवार को हाइवे 21 पर जीरोता खुर्द में कृषि व विपणन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीना ने राजकीय विधि व कृषि महाविद्यालयों के लिए लोकार्पण व शिलान्यास किया। पूर्व की सरकार ने नए कॉलेज तो खोले नही, लेकिन एक कॉलेज के दो टुकड़े कर दिए और यहां कला महाविद्यालय बना दिया। जबकि यह भवन 8 हजार छात्रों के लिए पर्याप्त नही था। यहां केवल विधि महाविद्यालय ही संचालित होगा। कृषि महाविद्यालय के लिए लवाण मोड़ पर 80 बीघा भूमि का आवंटन करवा दिया है। भवन का शिलान्यास गुरुवार को किया जाएगा। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवनराम बैरवा ने आभार जताया।

कार्यकम में राजकीय विधि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अलका भाटिया ने बताया कि महाविद्यालय में 60 सीट्स है, बार काँसिल ऑफ इंडिया से मान्यता के लिए प्रयासरत है। मान्यता मिलते ही इसी सत्र से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।


इसी प्रकार राजकीय कृषि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अरुणा गोगानिया ने बताया कि जोधपुर से 60 सीट अलॉट हो चुकी है। 5-6 अक्टूबर से कॉन्सलिंग चालू कर देंगे। मंत्री ने राजकीय प्रथमिक विद्यालय जीरोता कला को उच्च प्राथमिक व राजकीय माध्यमिक विद्यालय जीरोता खुर्द को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत होने पर उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में जिला उपप्रमुख मानदाता मीना, लवाण प्रधान बीना बैरवा, दौसा प्रधान प्रहलाद मीना, नागलराजावतान प्रधान दिनेश बारवाल, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रुक्मणि गुप्ता, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस घनश्याम भांडारेज ,ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष लवाण रामरतन सैनी, महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी कैलाश बैंसला, पूर्व प्रधान डी सी बैरवा, जीरोता सरपंच रामजीलाल सैनी, भंडाना सरपंच दयाराम धोबी, मीडिया प्रभारी उमा शंकर बनियाना, उपसभापति प्रतिनिधि नरेंद्र जैमन, शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार शर्मा, रईस खान, जाबिर खान, प्रधानचार्य जीरोता मोहम्मद मुस्तुफा, पीईईओ भंडाना ओमप्रकाश शर्मा, राधेश्याम मलारना, पूर्व सरपंच गोपालसिंह, प्रभात सैनी, जसवंत गुर्जर,गुमानसिंह खैरवाल, दिनेश भंडाना, नंदलाल जासडावत ,सियाराम शर्मा, शभु सैनी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।