1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां सरस्वती प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा

Basant Panchami Festival.... हर्षोल्लास से मनाया बसंत पंचमी उत्सव

2 min read
Google source verification
मां सरस्वती प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा

बांदीकुई राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाढ़बिशनपुरा में मां सरस्वती की प्राण प्रतिष्ठा कराते पंडित व निकाली गई कलश यात्रा को झण्डी दिखाकर रवाना करते पूर्व मंत्री रामकिशोर सैनी।

दौसा. जिले में बसंत पंचमी उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान विद्यालयों में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई, वहीं अबूझ सावे पर विवाह समारोहो की धूम रही। कई स्थानों पर मां सरस्वती प्रतिमा की मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। घरों में भी विभिन्न तरह के व्यंजन बनाए गए। Basant Panchami Festival


बांदीकुई. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाढ़ बिशनपुरा में बसंत पंचमी पर्व पर बुधवार को मां सरस्वती की प्रतिमा की विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। इससे पहले बसवा रोड स्थित गोपाल बगीची स्थित भक्ति आश्रम से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा को पूर्व तकनीकी शिक्षा मंत्री रामकिशोर सैनी ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। विभिन्न परिधानों में सज धज कर महिलाएं सिर पर कलश रखकर मंगलगीत गाए हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची।
पुरुष श्रद्धालु हाथों में ध्वज लेकर जयघोष लगाते एवं नांचते गाते चल रहे थे। कलशयात्रा में युवा नेता पिंकी सैनी, रामकिशोर सैनी ठेकेदार, सैनी शिक्षण संस्थान अध्यक्ष मुकेशचंद सैनी, सुरेशचंंद बिशनलाल, सुरेश सैनी, विद्यालय प्रधानाध्यापक मदनलाल महावर, लक्ष्मणप्रसाद सैनी ने भी शिरकत की। शाला में सरस्वती मंदिर का निर्माण विभाग व मूर्ति स्थापना सैनी आदर्श विद्या मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष भौंरीलाल व बद्री प्रसाद सैनी ठेकेदार की पुण्य स्मृति में उनके भाई रामकिशोर सैनी ठेकेदार व स्थानीय विद्यालय में कार्यरत अध्यापिका माया सैनी पत्नी ओम प्रकाश सैनी द्वारा कराया गया है।
जहां पंडित बृज बिहारी मिश्रा व पं.रमेशचंद शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सरस्वती की स्थापा कराई। संत माधवदास, एसीबीईओ महेशचंद शर्मा, जितेन्द्र मिश्रा, ज्योतिबा फुले उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य अरविन्द अवस्थी सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। पंचायत समिति बैजूपाड़ा के कंचनपुरा गांव में स्थित सरकारी विद्यालय में गुरुवार को मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
मुख्य अतिथि अजय बोहरा ने कहा कि विद्या के मंदिर विद्यालय में सरस्वती की प्रतिमा लगाया जाना सराहनीय है। विशिष्ट अतिथि के रूप में भामाशाह प्रहलाद मीणा, तेजराम मीणा, कांग्रेस जिला सचिव नवीन तिवाड़ी, विजेन्द्र गुर्जर, प्रधानाचार्य हरी मीणा, विशम्भरदयाल मीणा, मोनू बैजूपाड़ा, मिठठन मीना, शिवराम गुर्जर भी मौजूद थे। Basant Panchami Festival
इसी प्रकार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झूंथाहेड़ा कलां में सरस्वती मां की स्थापना के लिए शनिवार को भूमि पूजन किया गया। राष्ट्रीय मीणा छात्रसभा अध्यक्ष मुकेश झूंथाहेड़ा, प्यारेलाल, अध्यक्ष पप्पू योगी, रामकरण, जगन पटेल, रामकिशोरी पटेल, बदरी पटेल, भगवानसहाय, पप्पू मीणा, राजाराम, ओमप्रकाश, रवि, रामकेश, हरकेश, रघुवीर, हजारीलाल बैरवा भी मौजूद थे। Basant Panchami Festival