
नीलकंठ की श्रद्धा अपार, दिनभर गूंजी जय-जयकार
दौसा. देवगिरी पर्वत स्थित शहर के आराध्यदेव नीलकण्ठ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर लक्खी मेला लगा। यहां मंगलवार तड़के चार बजे से ही श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के लिए पहाड़ की चढ़ाई शुरू कर दी। सीढिय़ों एवं रैम्प दोनों ही मार्गों पर भक्तों की भीड़ दिखाई दी। हजारों की संख्या में श्रद्धालु बोल बम व भोले के जयकारे लगाते हुए महादेव के दर्शनों के लिए आगे बढ़ रहे थे। भगवान शिव के जयकारों से समूचा पर्वत गुंजायमान हो गया। भीड़ को देखते हुए बार-बार दर्शनों के प्रवेश व निकास आदि की व्यवस्थाओं को बदलना पड़ा। दर्शन के साथ पहाड़ के नजारे के साथ सेल्फी लेने का भी क्रेज हर किसी में दिखाई दिया। देर रात तक मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
बघेरा का भय गायब
देवगिरी पर्वत पर इन दिनों बघेरे का आतंक है, लेकिन लोगों की श्रद्धा के आगे भय गायब हो गया। श्रद्धालु बेफिक्र होकर पहाड़ी पर बने रैम्प पर चढ़ते गए। बच्चों से लेकर बुजुर्ग हर आयुवर्ग के श्रद्धालु नीलकंठ मेले में पहुंचे।
तैनात रहे जवान
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता व वन विभाग की टीम देवगिरी पर तैनात रही। पुलिस के जवान श्रद्धालुओं को पहाड़ पर इधर-उधर घूमने से टोकते रहे। इसके बावजूद कई युवा सेल्फी के चक्कर में रैम्प से हटकर पहाड़ में चोरी-छिपे जाते दिखाई दिए।
लम्बी कतारें, दर्शन की लालसा
नीलकंठ महादेव के दर्शनों के लिए मंदिर में भारी भीड़ रही। मंदिर में जगह नहीं रहने पर शिवलिंग से दूर जलहरि लगाकर जल व पूजन सामग्री चढ़ाने की व्यवस्था की गई। इसके बावजूद मंदिर से लेकर पीछे मैदान तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रही।
शहर की सड़कों पर दिनभर रेलमपेल
देवगिरी तक पहुंचने के लिए पुराने शहर की सड़कों पर दिनभर वाहनों व पैदल यात्रियों की रेलमपेल लगी रही। शहरवासियों की सुबह नौ बजे तक भीड़ रही। इसके बाद गांवों से लोगों के आने का सिलसिला दिनभर लगा रहा। मंदिर समिति के कार्यकर्ता एवं भक्त सोमवार शाम से मंगलवार देर रात तक व्यवस्थाओं को संभालने में जुटे रहे।
अस्थाई दुकानों पर की खरीदारी
मंदिर के नीचे किले में प्रसाद सामग्री, बच्चों के खिलौनें सहित अन्य कई अस्थाई दुकानें लगी। इन पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। मंदिर मार्ग में नागदेवता को लेकर सपेरे बैठे रहे। इसके अलावा पार्किंग एरिया भी भरा रहा। नीचे भीड़ को देखते हुए बैजनाथ महादेव मंदिर से ऊपर जाने के लिए मार्ग बदला गया।
Published on:
01 Mar 2022 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
