17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती मनाई

कलशयात्रा निकाली

2 min read
Google source verification
Mahatma Jyotiba Phule Jayanti was forbidden

महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती मनाई

महुवा. यहां सैनी समाज ने महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती धूमधाम से मनाई। कस्बे के भरतपुर रोड स्थित सैनी समाज की धर्मशाला से कलशयात्रा निकाली गई। इससे पहले भामाशाह की बोली दुलीचंद सैनी ने छुड़वाई। यात्रा में महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति से सजा रथ था। अनेक जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने समाज की एकजुटता पर बल दिया और कहा कि सभी लोग भाईचारे के साथ रहकर शिक्षा की ओर अग्रसर हो। साथ ही समाज में व्याप्त कुप्रथाओं को दूर करें।

उन्होंने कहा कि समाज का युवा अपने रास्ते से पथभ्रष्ट न हो और कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त करें। इससे समाज का नाम रोशन हो। इस दौरान प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। वहीं डॉ. बीआर अम्बेडकर शिक्षा प्रोत्साहन समिति की तरफ से सैनी समाज के लोगों को ज्योतिबा फुले की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान रूपसिंह सैनी, बबलू सैनी, राजाराम सैनी, नेमी आडतियां, रामकुमार, राम सिंह, कमल सैनी, शुगन सैनी सहित समाज के दर्जनों महिलाएं और पुरुष मौजूद थे।

संत सुन्दरदास की जयंती पर महाआरती व शोभायात्रा
दौसा. संत सुन्दरदास की 424वीं जयन्ती के अवसर पर चैत्र शुक्ल नवमी रविवार को लालसोट बायपास रोड गेटोवाल के समीप स्थित संत सुन्दरदास पैनोरमा पर महाआरती का आयोजन होगा। इससे पहले उनकी जन्मस्थली समाज की ओर से व्यास मोहल्ला बूसरों का ढूंढा पर सुबह 7.30 बजे पूजा अर्चना कर शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए गांधी तिराहे तक शोभायात्रा निकालकर जयन्ती मनाई जाएगी। घरों व प्रतिष्ठानों के आगे रंगोली बनाकर, पुष्पवर्षा कर एवं जलपान कराकर स्वागत किया जाएगा।

खण्डेलवाल वैश्य सेवा समिति अध्यक्ष अशोक बिंवाल ने बताया कि पेनोरमा में संत की जीवनी का सुन्दर चित्रण किया गया है। चित्रण का अवलोकन कर उनके द्वारा सम्पूर्ण मानव समाज के कल्याण के लिए दिए गए उपदेशों को ग्रहण किया जाए। (दौसा ग्रामीण)

श्रीराम जन्मोत्सव कल
दौसा. संत श्रीबाल मुरारीबापू सत्संग मण्डल के तत्वावधान में रामनवमी के उपलक्ष्य में श्रीराम जन्मोत्सव बालाजी मन्दिर किला सागर पर रविवार सुबह 8 बजे से धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक रामअवतार मंगल ने दी। (दौसा ग्रामीण)

डॉ. अम्बेडकर की जयन्ती पर कार्यक्रम कल
दौसा. डॉ. भीमराव अम्बेडर की जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर क्लब की ओर से रविवार को अम्बेडकर पार्क दौसा में सुबह 8 बजे कार्यक्रम आयोजित होगा। संयुक्त सचिव अशोक कुमार खण्डेवाल ने बताया कि इसके बाद सुबह 9 बजे क्लब अध्यक्ष डॉ. अशोक मल्होत्रा के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किए जाएंगे। (दौसा ग्रामीण)