
Marudhar Express arrived 32 hours late
बांदीकुई. उत्तर मध्य क्षेत्र में कोहरे की मार रेल संचालन पर पड़ रही है। ट्रेनों के कई घंटे देरी से होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 32 घंटे देरी से बुधवार को बांदीकुई स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन को मंगलवार को आना था।
बुधवार को आने वाली वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 12 घंटे, इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस 12 घंटे, जयपुर-इलाहाबाद 8 घंटे, लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस 4 घंटे, बांदीकुई-चंदोषी सवारी गाड़ी 4 घंटे, अजमेर-आगरा फोर्ट डेढ़ घंटे देरी से स्टेशन पहुंची। ट्रेनों के इंतजार में दिनभर यात्रियों को स्टेशन पर बैठे रहना पड़ा। (ए.सं.)
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
स्मार्टफोन का प्राइवेसी ग्लास कहीं छीन न ले आपकी आंखों का चैन… सिरदर्द और धुंधलेपन की ये है असली वजह

