27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिणय सूत्र में बंधे बैरवा समाज  11 जोड़़े

Mass marriage conference of bairwa society: वरमाला होने के बाद समाज के लोगों ने पीले हाथ कर कन्यादान में उपहार भेंट किए।

2 min read
Google source verification
परिणय सूत्र में बंधे बैरवा समाज  11 जोड़़े

परिणय सूत्र में बंधे बैरवा समाज  11 जोड़़े

बांदीकुई. बैरवा सामूहिक विवाह समारोह समिति के तत्वावधान में छठा सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को सिकंदरा रोड स्थित मैरिज गार्डन में हुआ। इसमें हजारों लोगों ने समारोह में शिरकत की। इसमें 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे और जीवनभर साथ निभाने का संकल्प लिया।

Mass Marriage Conference of Bairwa society


सुबह 11 बजे माधोगंज मण्डी से बारात रवाना हुई। इसमें दूल्हे घोड़ी पर सवार होकर एवं बाराती बैण्डबाजों पर नाचते हुए चल रहे थे। बारात राज बाजार, पीडब्ल्यूडी तिराहा एवं सिकंदरा रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची। बारात का कई जगहों पर मीठा पानी पिलाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सभी दूल्हों ने एक साथ तोरण मारकर अंदर प्रवेश किया। वरमाला होने के बाद समाज के लोगों ने पीले हाथ कर कन्यादान में उपहार भेंट किए।


समारोह में वर-वधु को लोगों ने आशीर्वाद दिया। इस दौरान बारातियों ने पंगत लगाकर प्रसादी ग्रहण की। सम्मेलन में समाज के लोगों ने हजारों की संख्या में शिरकत की। इस मौके पर एसडी बंशीवाल, महामंत्री कन्हैयालाल रलावता, चन्द्रमोहन आकोदिया, कोषाध्यक्ष हीरालाल, प्रकाश हाण्डली, जवाहरलाल, राजेन्द्र कुमार कालरा, प्रदीप नागर, हीरालाल ठेकेदार, बीएल बंशीवाल, समारोह समिति अध्यक्ष पूरणमल नंदेरा, उपाध्यक्ष डॉ.नरेश बौद्ध, नीरज बंशीवाल, दिनेश कुमार बैरवा, डॉ.भूपेन्द्र कुमार, पंडितपुरा सरपंच बिहारीलाल, मोतीलाल मीरवाल, सूरजमल भैरवाल, हरिकिशन साहेब, राजेश वेद आदि ने भागीदारी निभाई।


कन्यादान में ये दिया सामान


बैरवा समाज समिति की ओर से दहेज में वर एवं वधु पक्ष को आलमारी, ड्रेसिंग टेबल, एलइडी, स्टीन की भगोनी, चम्मच, कटोरी, टी-स्पून ग्लास, चांदी की पायजेब, सेन्ट्रल टेबल, कम्बल-गद्दा, तकिये, बैड सीट, सिलिंग फैन दिया। इसी प्रकार सिलाई मशीन, बक्सा, वर-वधु के लिए हाथ घड़ी, कुर्सी, प्रेस, दीवार घड़ी, Óयूसर -मिक्सर, वाटर कैम्पर, गंगा सागर, कांसी की थाली, कासी का गिलास, स्टील टंकी, टिफिन, बाटी कुकर, परात स्टील थाली, जग, मंगल सूत्र, चांदी की चिटकी, सोने का कांटा, चांदी की अंगूठी, चांदी का रूपया, मिल्टन जग, बाल्टी, 5 बर्तन, साड़ी, गिफ्ट पैकेट स्टील की बरनी उपहार में दिया।


ये बंधे दाम्पत्य सूत्र में


महामंत्री कन्हैयालाल रलावता ने बताया कि वार्ड 10 निवासी सोनू संग लक्ष्मी बाई ऊनबड़ागांव, संपतराम मुकरपुरा संग भावना नयाबास बांदीकुई, वेद प्रकाश पंडितपुरा बांदीकुई संग हेमलता नारायणपुरा खूंटला, अशोक कुमार पिनान संग भग्गो बाई कुण्डरोली, सुशील कुमार कुण्डेरा सिकराय संग विद्या बाई लांका सिकराय, सुनील कुमार सिहरा की ढाणी करनावर संग हिमांशी लांका, प्रकाश संग करिश्मा दिल्ली दरवाजा अलवर, अशोक कुमार करनावर संग नीतू बाई नया बास, नरेन्द्र कुमार नंदेरा बांदीकुई संग शीला बाई परवेणी, विजेन्द्र कुमार मुण्डिया खेडा सिकराय संग पुष्पा मेहरा निहालपुरा, राजेश कुमार मुडिया खेडा संग नूतन मेहरा नहालपुरा सिकराय दाम्पत्य सूत्र में बंधे। (नि.सं.)

Mass marriage conference of bairwa society