21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छता व यातायात नियमों की पालना का दिया संदेश

राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकारों के तहत निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता

2 min read
Google source verification
dausa patrika event

दौसा. राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकारों के तहत मंगलवार को प्रियदर्शनी उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता एवं यातायात नियमों की पालना के प्रति जागरूकता के लिए निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में उत्साह के साथ भाग लिया।


संस्था निदेशक विनोदकुमार शर्मा ने बताया कि दीपावली के अवसर पर लोगों द्वारा अपने घरों व प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई कर कचरा इधर-उधर डाल दिया जाता है। इससे बीमारियां बढऩे का खतरा एवं अन्य असुविधाएं
होती हैं। त्योहार के चलते बाजारों एवं सड़कों पर भीड़-भाड़ होती है, ऐसे में यातायात नियमों को ध्यान में रख कर वाहन चलाएं तो हादसों से बचा जा सकता है।


प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में नंदराम व कमलेश शामिल थे। निर्णायक मंडल के अनुसार चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अक्षिता टाटा, द्वितीय प्रियंका शर्मा, तृतीय
करिश्मा शर्मा, निबंध प्रतियोगित में प्रथम स्थान पारुल मीणा, द्वितीय विशाल बंशीवाल, व अभिषेक बैंसला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रमोद शर्मा ने विद्यार्थियों को ऐसे आयोजनों मे बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।


गणवेश वितरित


दौसा. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उदावला में श्याम सेवा समिति ने लक्ष्मीनारायण मेठी की अध्यक्षता में सभी विद्यार्थियों को गणवेश वितरित की। इस मौके पर बीईईओ बृजमोहन गुप्ता, राजेश ठाकुरिया, शिवदत्त उपमन, एसएमसी अध्यक्ष शम्भूदयाल शर्मा, सुभाष शर्मा, राकेश भारद्वाज, राजकुमार मीना, सुनीता शर्मा आदि थे। बादामी देवी केदारनाथ धार्मिक सेवा संस्थान सदस्य संजय व राकेश खण्डेलवाल की ओर से स्कूल बैग व किताबें वितरित की गई।


विद्यार्थियों को दिए प्रशस्ति पत्र


कालीपहाड़ी (कुण्डल). कालीपहाड़ी के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को सूचना प्रोद्यौगिकी एवं संचार विभाग के सूचना सहायक ताराचन्द वर्मा और कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश चन्द बैरवा की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर उपस्थित छात्रों की प्रतिभा की परीक्षा ली। ब्लॉक भामाशाह अधिकारी निशा, सूचना सहायक लोकेश कुमार मीना, भोमेन्द्र सिंह हर्षाना, युवा विकास प्रेरक विजय कमलानी आदि ने भामाशाह योजना की जानकारी दी। भामाशाह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रोहिताश कुमार मीना ने प्रथम, लक्ष्मी मीना ने द्वितीय तथा दिलीप योगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।