1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां विधायक को सरकारी स्कूल में झाड़ू लगाते मिले बच्चे, मुख्यमंत्री-राष्ट्रपति का नाम भी नहीं बता सके

Rajasthan News : महवा विधायक राजेंद्र मीणा ने क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण कर बच्चों की शिक्षा का स्तर परखा तो हतप्रभ रह गए। विधायक को स्कूलों में बालक-बालिकाएं झाड़ू लगाते हुए मिले। इस पर विधायक ने स्कूल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Kirti Verma

Mar 17, 2024

mla_rajendra_meena_.jpg

Rajasthan News : महवा विधायक राजेंद्र मीणा ने क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण कर बच्चों की शिक्षा का स्तर परखा तो हतप्रभ रह गए। विधायक को स्कूलों में बालक-बालिकाएं झाड़ू लगाते हुए मिले। इस पर विधायक ने स्कूल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई। विधायक ने बच्चों से राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री का नाम पूछा तो वे नहीं बता सके।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नौगांव में शनिवार को विधायक राजेंद्र मीणा पहुंचे तो वहां बालक झाड़ू लगा रहे थे। इसके बाद राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गाजीपुर में पहुंचे तो वहां बालिकाएं स्कूल प्रांगण में झाड़ू लगाते हुए मिली। राजकीय प्राथमिक विद्यालय केशावाड़ी महुवा पहुंचे और पांचवीं कक्षा के बच्चों से राष्ट्रपति का नाम पूछा तो जवाब नहीं मिला। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सींत में कक्षा सात व आठ के बच्चों से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री का नाम पूछा तो वहां भी बच्चे जवाब नहीं दे पाए। जब बच्चों से पूछा कि क्षेत्र का विधायक कौन है तो भी बच्चे निरुत्तर हो गए।

यह भी पढ़ें : आचार संहिता लागू होने से पहले केंद्र सरकार ने राजस्थान को दी नई सौगात, कई जिलों को होगा फायदा, इतने करोड़ रुपए होंगे खर्च

विधायक ने बताया कि बच्चों में शिक्षा का स्तर कमजोर है, जिसे लेकर स्कूल प्रबंधन को सुधार की हिदायत दी है। साथ ही बच्चों को शिक्षा के अलावा अन्य कोई कार्य नहीं कराने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान शिक्षा का स्तर कमजोर मिला है, इसे लेकर शिक्षा मंत्री को मामले से अवगत कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस जिले में है कुदरत का खजाना, जानकर रह जाएंगे हैरान