17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan Rain: शुभ संकेत- कई साल में पहली बार ऐसा, जब जून में ही इस जिले का सबसे बड़ा बांध 70% से अधिक भरा हुआ है

Rajasthan Monsoon 2025: कई सालों में पहली बार ऐसा हो रहा है कि जून में ही राजस्थान के दौसा जिले का सबसे बड़ा मोरेल बांध 70 फीसदी से अधिक भरा हुआ है।

दौसा

Santosh Trivedi

Jun 22, 2025

moreal dam dausa
मोरेल बांध की वेस्ट वेयर के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते विधायक, फोटो- पत्रिका

दौसा/लालसोट। इस बार मानसून ( Rajasthan Monsoon 2025 ) की पहली बारिश से ही कई बांधों व तालाबों में पानी आवक हो गई है। यह क्षेत्र के किसानों सहित आमजन के लिए शुभ संकेत है। कई सालों में पहली बार ऐसा हो रहा है कि जून में ही जिले का सबसे बड़ा मोरेल बांध 70 फीसदी से अधिक भरा हुआ है। इसके अलावा कालाखो, झिलमिली सहित अन्य बांधों में भी पानी की आवक हुई है। गौरतलब है कि शुक्रवार को जिले में कई जगह झमाझम बारिश हुई थी। इसके चलते बांधों, तालाबों व एनिकटों में पानी आया है।

वहीं लालसोट विधायक रामबिलास मीना ने शनिवार सुबह अधिकारियों के साथ मोरेल बांध पहुंचकर बारिश के दौरान पानी की बढ़ती आवक को देखते हुए सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता चेतराम मीना ने बताया कि बीते चौबीस घंटों में बांध का जल स्तर चार इंच बढ़ा है और 24.9 फीट जलभराव पहुंच चुका है।

आगामी दिनों में भी बारिश की संभावना को देखते हुए बांध में पानी की आवक जारी रहने का अनुमान है। विधायक ने मोरेल बांध की वेस्ट वेयर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बांध पर चादर चलने की स्थिति में सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश भी दिए।

सहायक अभियंता ने बताया कि इस बार वेस्ट वेयर चलने पर किसी को भी पानी के बीच जाने की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जाएंगे। इस दौरान एसडीएम विजेन्द्र कुमार मीना एवं डिप्टी एसपी दिलीप मीना भी मौजूद रहे।