दौसा से कांग्रेस उम्मीदवार मुरारीलाल मीणा ने मुहूर्त के अनुसार सुबह 11 बजकर 55 मिनट बतौर कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन दाखिल किया। इसके बाद उन्होंने गुप्तेश्वर रोड पर सभा को सम्बोधित करने के बाद जुलूस निकाला। इस चक्कर में देरी हो गई। सोमनाथ सर्किल से वे गाड़ी से उतरकर दौड़ते हुए कलक्ट्रेट के पहले गेट से अंदर घुस गए। उनके पीछे समर्थक भी अंदर आ गए तो पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। पुलिस ने मशक्कत कर समर्थकों को रोका।
इस बीच मुरारीलाल जब रिटर्निंग अधिकारी संजय गोरा के कक्ष में पहुंचे तो समय पूरा हो चुका था और रिटर्निंग अधिकारी चले गए थे। आरओ के सीट पर नहीं मिलने से मुरारीलाल नामांकन के दो और सेट दाखिल नहीं कर सके। पत्रकारों से बातचीत में मुरारी ने कहा कि उन्हें तीन नामांकन पत्र दाखिल करने थे, एक तो दाखिल कर दिया था। वे एक-दो मिनट पहले पहुंच गए थे, लेकिन प्रशासन ने पहले ही गेट बंद कर दिया। पुलिस ने भी दो मिनट खराब कर दिए। अब दो नामांकन एक-दो दिन में करेंगे।