20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संगीत दंगल स्थल बना धरना स्थल

दिनभर धरना जारी रहा

2 min read
Google source verification
lalsot

धरने पर बैठे लोगों को संबोधित करते पूर्व मंत्री परसादीलाल मीना।

लालसोट. गणगौर पर्व पर हर वर्ष की भांति आयोजित होने वाले हेला ख्याल संगीत दंगल बुधवार रात सडक़ दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच जनों की मृत्यु होने के कारण शुरू नही हो सका।

इस वर्ष 270 वें हेलाख्याल संगीत दंगल के गायन में बाधा आने से दंगल स्थल धरना स्थल बन गया। गुरुवार को दिनभर धरना जारी रहा। देर शाम दंगल शुरू हुआ। बुधवार रात्रि को गणगौर मेले देखने के बाद घर जा रहे एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई थी। शवों को मातृ शिशु कल्याण केन्द्र पर रखे गए। इसी के समीप ही दंगल स्थल है।

दुर्घटना में मृतको की संवेदना के लिए पदाधिकारियों ने बुधवार रात्रि को संगीत दंगल गायन का कार्यक्रम निरस्त कर दिया। जबकि संगीत दंगल की पार्टियां भी नियत समय पर पहुंच गयी थी। इस दुर्घटना के पश्चात मृतकों के परिजनों मुआवजा, सरकारी नौकरी तथा अन्य मांगों को लेकर शहर के सर्वसमाज के लोग दंगल स्थल पर ही गुरुवार सुबह से ही धरने पर बैठ गए। शहर पूरी तरह पुलिस छावनी बना रहा। इस ऊंहा पोही के वातावरण में देर शाम तक हेलाख्याल संगीत दंगल का कार्यक्रम शुरू नहीं हो सका।

दंगल समिति के महामंत्री रवि हाड़ा व दिनेश अग्रीका ने बताया कि प्रशासन ने मांगे स्वीकार कर ली है। इसलिए पुरानी परम्परा को ध्यान में रखते हुए हेलाख्याल संगीत दंगल के कार्यक्रम देर शाम शुरू करा दिया है। (नि.सं.)

घोषणा पर हुआ धरना समाप्त


धरना समाप्त नहीं होने के बाद काफी देर तक उहापोह के हालात बने रहे। बाद में दंगल समिति के अध्यक्ष रतनलाल सैनी द्वारा प्रशासन द्वारा मांगे जाने की घोषणा किए जाने पर धरना समाप्त हो गया।

हाइवे पर जाम लगाने का प्रयास


मांगे माने जाने के बाद प्रशासन द्वारा पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू कराने से कुछ देर पुलिस थाने के बाहर सैकड़ों जनों ने हंगामा किया। इस दौरान कई युवाओंं ने पुलिस थाने के सामने से गुजर रहे हाइवे पर भी जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन एएसपी सुरेन्द्र सिंह की अगुवाई में पुलिस कर्मियों ने भीड़ को खदेड़ दिया। (नि.प्र.)